विजय शंकर से भी घटिया खिलाड़ी को अजीत अगरकर ने दी एंट्री, एशिया कप 2023 के चयन में हुई 2019 वाली गलती!

author-image
Nishant Kumar
New Update
विजय शंकर से भी घटिया खिलाड़ी को अजीत अगरकर ने दी एंट्री, Asia Cup 2023 के चयन में हुई 2019 वाली गलती

Asia Cup 2023: बीसीसीआई ने 2023 एशिया कप के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. मुख्य टीम में 17 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. वहीं, संजू सैमसन 18वें खिलाड़ी (बैक-अप) के तौर पर टीम के साथ जुड़े रहेंगे . वर्ल्ड कप 2023 को देखते हुए ये टूर्नामेंट काफी अहम होने वाला है.

ऐसे में चयनकर्ताओं ने इस टूर्नामेंट के लिए एक मजबूत टीम का चयन किया है. हालांकि, माना जा रहा है कि इस टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को एंट्री दी गई, जो टीम में जगह का हकदार नहीं था. उसके चयन को देखकर फैंस अजीत अगरकर पर विजय शंकर से भी खराब खिलाड़ी को चुनने का आरोप लग चुका है.

Asia Cup 2023 के लिए तिलक वर्मा का चयन

publive-image

मालूम हो कि 2019 वर्ल्ड कप में विजय शंकर को अचानक टीम इंडिया में एंट्री मिल गई थी. उन्हें अंबाती रायडू पर मौका दिया गया था. इसी कड़ी में अब एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए टीम इंडिया की टीम का ऐलान हो गया है. इस टीम में लगभग कुछ खास खिलाड़ियों को मौका मिला है. हालांकि एशिया कप के लिए तिलक वर्मा को अचानक टीम में एंट्री दे दी गई. ऐसे में इस युवा खिलाड़ी का चयन समझ से परे है।

तिलक वर्मा ने एक भी वनडे मैच नहीं खेला

ind vs ire

हालांकि, इसके बावजूद उन्हें एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023)के लिए टीम इंडिया में चुना गया है. बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने के लिए तिलक को ऊपरी टीम में जगह दी गई है. बता दें कि तिलक ने इस सीरीज के पांच मैचों में 173 रन बनाए थे. बताते चले कि अगर तिलक वर्मा को एशिया कप में खेलने का मौका मिलता है तो यह उनका वनडे डेब्यू होगा.

हालांकि घरेलू क्रिकेट में तिलक वर्मा का प्रदर्शन काफी अच्छा है. लिस्ट-ए क्रिकेट में तिलक के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो उन्होंने 25 मैचों में 56.18 की औसत से 1236 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 5 अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली हैं.

Asia Cup 2023 के लिए टीम इंडिया की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जड़ेजा, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, इशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन (रिजर्व)।

ये भी पढ़ें : विराट-रोहित को जो काम करने में आती थी शर्म, बाबर आजम ने वो खुशी-खुशी कर डाला, एशिया कप से पहले दहशत में टीम इंडिया

Ajit Agarkar asia cup 2023 Team India Squad