Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम को नए मुख्य चयनकर्ता की जरूरत थी, जिसे बीसीसीआई ने मंगलवार 4 जुलाई को घोषणा कर पूरा कर दिया. बीसीसीआई ने इस पद पर पूर्व ऑलराउंडर अजीत अगरकर की बहाली की जानकारी साझा की. अजीत अगरकर नए मुख्य चयनकर्ता बनते ही उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया. इस टीम की घोषणा के बाद साफ हो गया कि अब रोहित शर्मा टी20 फॉर्मेट में कप्तानी करते हुए नजर नहीं आएंगे।
अजीत अगरकर छीनी Rohit Sharma से टी20 कप्तानी
बीसीसीआई ने गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया. इस सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह टीम इंडिया की कप्तानी हार्दिक पंड्या के कंधों पर रहने वाली है. इतना ही नहीं इस सीरीज में रोहित शर्मा को जगह भी नहीं दी गई. ऐसे में कयासों का दौर शुरू हो गया. ऐसा कहा जा रहा था कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा से टी20 फॉर्मेट की कप्तानी छीनी जा चुकी है, वहीं साफ तौर पर हार्दिक पंड्या को टी20 फॉर्मेट का नियमित कप्तान माना जा रहा है।
रोहित शर्मा काफी समय से टी20 क्रिकेट नहीं खेल रहे
मालूम हो कि टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट के कप्तान और ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पिछले कुछ महीनों से टी20 फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं और उनकी कप्तानी में टीम को टी20 वर्ल्ड कप और सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है. जिसे रोहित शर्मा वनडे और टेस्ट फॉर्मेट पर फोकस करने के लिए टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं. वहीं आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित शर्मा को अब टी20 फॉर्मेट में खेलने का मौका नहीं मिलेगा और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को टी20 फॉर्मेट का स्थाई कप्तान बनाया जा सकता है.
Rohit Sharma का टी20 करियर
इसके अलावा रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो रोहित शर्मा ने अब तक 148 मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 30.82 की औसत और 4 शतकों की मदद से 3853 रन बनाए हैं, जबकि रोहित शर्मा ने टी20I में 29 अर्धशतक लगाए हैं.