खौफ का बड़ा नाम है टीम इंडिया का ये गेंदबाज, 160 kmph की स्पीड से उखाड़ता है स्टंप, फिर भी अगरकर नहीं दे रहे मौका

Published - 05 Sep 2023, 07:55 AM

Ajit Agarkar not giving chance to Waseem Bashir in team india

Ajit Agarkar: भारतीय क्रिकेट टीम के नए मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने जब पद संभाला था तो घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों को एक उम्मीद बंधी थी कि शायद वे उन्हें भी भारत से खेलने का मौका दे सकते हैं. लेकिन अबतक ऐसा होता हुआ नहीं दिख रहा है. अगरकर ने अबतक जो भी नई टीमों का ऐलान किया है उसमें घरेलू क्रिकेट के स्टार्स को जगह नहीं मिली है. एक ऐसा ही गेंदबाज है जिसकी तूफानी गेंदबाजी के बारे में पता तो सबको है लेकिन उसे टीम में मौका नहीं दिया जा रहा है.

160 की स्पीड, टीम में जगह नहीं

Waseem Bashir
Waseem Bashir

घरेलू क्रिकेट में वसीम बशीर (Waseem Bashir) के नाम की बड़ी चर्चा है. 160 की तूफानी स्पीड से गेंदबाजी करने वाला ये खिलाड़ी बल्लेबाजों के लिए खौफ का दूसरा नाम है लेकिन उसे बड़े मंचों पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर नहीं मिल रहा है जो इस युवा प्रतिभा के साथ अन्याय है. वसीम बशीर घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

जम्मू कश्मीर से संबंध

Waseem Bashir
Waseem Bashir

हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर से कई क्रिकेटर राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम बनाने में सफल रहे हैं. परवेज रसूल और उमरान मलिक के बाद तीसरा नाम वसीम बशीर का हो सकता है. वसीम बशीर को जल्द ही किसी IPL टीम की तरफ से खेलते हुए देखा जा सकता है. IPL में कोलकाता के लिए ट्रायल दिया था लेकिन उनका चयन नहीं हो पाया था.

उमरान मलिक के करीबी हैं

Umran Malik
Umran Malik

भारतीय क्रिकेट टीम के सुपरस्टार खिलाड़ी उमरान मलिक और वसीम बशीर बेहद करीबी हैं. इन दोनों के बीच भाई समान रिश्ता है. उमरान और वसीम ने लंबे समय तक घरेलू क्रिकेट साथ खेली है. दोनों के पास स्पीड है. उमरान तो भारत के लिए डेब्यू कर चुके हैं अब उन्हें इंतजार के वसीम के अंतराष्ट्रीय डेब्यू का.

ये भी पढ़ें- धवन-चहल की हुई वापसी, गिल-संजू हुए बाहर, धोनी को बड़ी जिम्मेदारी, वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित

Tagged:

Ajit Agarkar team india Waseem Bashir indian cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.