रोहित शर्मा को अजीत आगरकर ने दे दिया बड़ा जख्म, अपने इस फेवरेट खिलाड़ी को कप्तान बनाने का किया फैसला

Published - 28 Jul 2023, 07:49 AM

रोहित शर्मा को अजीत आगरकर ने दे दिया बड़ा जख्म, अपने इस फेवरेट खिलाड़ी को कप्तान बनाने का किया फैसला

Rohit Sharma: वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की टेस्ट सीरीज खत्म तो हो गई लेकिन अपने साथ कई बड़े सवाल देकर गई है। जिसमें सबसे बड़ा प्रश्न चिन्ह इस मुद्दे पर है कि दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिर टीम इंडिया के लिए टेस्ट फॉर्मेट में कप्तानी कौन करेगा। मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी फिटनेस को लेकर जूझ रहे हैं और संभवतः वर्ल्ड कप 2023 के बाद वे इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। इस बीच टीम प्रबंधन को एक ऐसे खिलाड़ी को कप्तान बनाना पड़ सकता है जो इस समय टीम से बाहर बैठा हुआ है।

Rohit Sharma को छोड़नी पड़ेगी टेस्ट कप्तानी!

वर्ल्ड कप 2023 के इस साल में भारत टेस्ट क्रिकेट कम खेलने वाली है, वेस्टइंडीज सीरीज का समापन तो हो ही चुका है अब भारतीय टीम सीधा दिसंबर के महीने में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर लाल गेंद के खेल में नजर आने वाली है। लिहाजा मौजूदा खिलाड़ियों में बदलाव के साथ ही कप्तान में भी बदलाव देखा जा सकता है।

क्योंकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 5 दिन के खेल के अनुसार फिटनेस के पैमानों पर खरे नहीं उतरते हैं, साथ ही वर्ल्ड कप 2023 के बाद उनका इंटरनेशनल करियर भी अधर में रहेगा। ऐसे में टीम प्रबंधन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह एक युवा कप्तान को नियुक्त करने के बारे में विचार कर सकती है। जिसकी वजह से दिग्गज अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों को कप्तान बनना मुश्किल नजर आता है।

यह भी पढ़ें - रोहित शर्मा और ईशान किशन की दोस्ती ने बर्बाद कर दिया इस खिलाड़ी का अच्छा खासा करियर, अब कभी नहीं पहन पाए टीम इंडिया की जर्सी

ये खिलाड़ी कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे

Team India
Team India

टेस्ट क्रिकेट की बात की जाए तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बाद टीम इंडिया के पास कप्तानी का सबसे मजबूत विकल्प ऋषभ पंत है। दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद भले ही ये विकेटकीपर बल्लेबाज क्रिकेट से दूर है, लेकिन लाल गेंद के खेल में भारत के पास इनसे बेहतर विकल्प कोई नहीं है। ऋषभ पंत भारत के इतिहास के पहले ऐसे विकेटकीपर है जिनके नाम विदेशी धरती में 5 सैंकड़े हैं।

इसके अलावा लंबे प्रारूप में उन्होंने खुद को साबित भी कर दिया है। अबतक उन्होंने 33 टेस्ट मैचों में 43.7 की शानदार औसत के साथ 2271 रन बनाये हैं। जिसमें 5 शतक और 11 अर्धशतक भी शामिल है। ऐसे में कोई हैरानी नहीं होगी अगर टीम इंडिया का प्रबंधन उन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरे पर बतौर कप्तान जगह दे दे, बशर्ते ऋषभ पंत पूरी तरह से फिट होकर वापसी करें।

अश्विन-रहाणे क्यों नहीं बन सकते Team India के कप्तान

Ajinkya Rahane and R Ashwin
Ajinkya Rahane and R Ashwin

गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टेस्ट सीरीज में अजिंक्य रहाणे को उपकप्तानी का जिम्मा दिया गया था। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में उनके प्रदर्शन के आधार पर उन्हें ये जिम्मेदारी दी गई थी। लेकिन वेस्टइंडीज में दोनों टेस्ट मैचों में 35 वर्षीय बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे। जिसके बाद उनकी टीम में जगह पर भी तलवार लटक रही है। दूसरी ओर अश्विन भी कप्तानी के विकल्प हो सकते हैं, लेकिन विदेश में उनके आंकड़े प्रभावित नहीं करते और पिच के मद्देनजर उन्हें बाहर भी बैठना पड़ता है।

यह भी पढ़ें - भुवनेश्वर कुमार ने कर दिया संन्यास का ऐलान! इस खिलाड़ी की वजह से नहीं आना चाहते टीम इंडिया में वापस

Tagged:

team india Rohit Sharma Ajit Agarkar