World Cup 2023: भारत में अक्टूबर नवंबर के महीने में वनडे विश्व कप खेला जाने वाला है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज और फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हार के बाद विश्व कप के लिए एक बेहतर टीम का चयन नए मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) के लिए एक बड़ी चुनौती है. हालांकि अजीत अगरकर एक बड़े और अनुभवी क्रिकेटर रहे हैं और वे बखूबी जानते हैं कि विश्व कप (World Cup 2023) के लिए किस तरह की टीम बननी चाहिए.
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी 20 टीम से सीनियर खिलाड़ियों को बाहर रखते हुए उन्होंने एक कड़ा संकेत भी दिया है कि अगर कोई फॉर्म में नहीं है तो वो टीम से बाहर होगा, चाहे वो कितना भी बड़ा खिलाड़ी क्यों न हो. इसी आधार पर आईए देखते हैं वनडे विश्व कप (World Cup 2023) के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया कैसी हो सकती है...
हार्दिक पांड्या को कप्तानी
वनडे विश्व कप से पहले टीम इंडिया (Team India) को नया कप्तान मिल सकता है. बतौर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने में नाकाम रहे हैं जबकि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपनी कप्तानी से प्रभावित किया है. इसलिए विश्व कप में रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को कप्तानी दी जा सकती है. हालांकि बतौर खिलाड़ी रोहित शर्मा टीम में मौजूद रहेंगे.
इन बल्लेबाजों को मिलेगा मौका
भारतीय टीम अपनी मजबूत बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है. इस विश्व कप को अगर जीतना है तो टीम भारतीय बल्लेबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना ही होगा. ओपनिंग रोहित शर्मा और शुभमन गिल की करेंगे जबकि मध्यक्रम को मजबूत करने के लिए अजिंक्य रहाणे की वापसी हो सकती है. इसके अलावा विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), के एल राहुल (विकेटकीपर) टीम में हो सकते हैं. इन बल्लेबाजों की मौजूदगी में प्लेइंग XI का चुनाव एक कठिन कार्य होगा.
स्पिन और तेज गेंदबाजी का मजबूत मिश्रण
विश्व कप (World Cup 2023) के लिए टीम इंडिया की गेंदबाजी में तेज स्पिन गेंदबाजी का मजबूत मिश्रण देखने को मिल सकता है. स्पिनर के रुप में रवींद्र जडेजा, अक्षऱ पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव होंगे तो वहीं तेज गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर होंगे. यहां ये भी बता दे कि इस टीम में हार्दिक, जडेजा, शार्दुल और अक्षर के रुप में 4 ऑलराउंडर होंगे जो टीम इंडिया के लिए विश्व कप में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं.
World Cup 2023 के लिए संभावित टीम इंडिया
रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, अजिंक्य रहाणे, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), के एल राहुल (विकेटकीपर) रवींद्र जडेजा, अक्षऱ पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर
ये भी पढ़ें- एमएस धोनी ने 2019 वर्ल्ड कप 2023 में की थी फिक्सिंग, जानबूझकर जडेजा-पांड्या के बाद हो गए थे रनआउट…