अजीत अगरकर का बड़ा फैसला! वर्ल्ड कप खत्म होते ही 30 से ज्यादा की उम्र वाले इन 5 खिलाड़ियों की होगी छुट्टी

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Ajit Agarkar का बड़ा फैसला! वर्ल्ड कप खत्म होते ही 30 से ज्यादा की उम्र वाले इन 5 खिलाड़ियों की होगी छुट्टी

Ajit Agarkar: भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. टीम इंडिया लगातार 8 मैच जीत चुकी है साथ ही सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली टीम भी है. विश्व कप के मैचों में टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) को भी कई मैचों के दौरान वीआईपी बॉक्स में मैच का लुत्फ लेते हुए देखा गया है. इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं. संभवत: विश्व कप के बाद हमें टीम इंडिया में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. आईए देखते हैं ऐसा टीम इंडिया में ऐसा क्या बदलाव हो सकता है.

30 से पार वाले 5 खिलाड़ियों की छुट्टी

Mohammed Shami (3) Mohammed Shami

क्रिकेट में अब पहले से ज्यादा फिटनेस को प्राथमिकता दी जा रही है. खासकर, वनडे और टी 20 क्रिकेट में फिटनेस बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इन दोनों फॉर्मेट में काफी तेज क्रिकेट खेली जा रही है. इसलिए विश्व कप के बाद अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) टीम इंडिया के 5 खिलाड़ियों जिनकी उम्र 30 से ज्यादा है. उन्हें वनडे फॉर्मेट से बाहर कर सकते हैं. हालांकि उनके लिए ये फैसला आसान नहीं होगा फिर वे अगर मुख्य चयनकर्ता के पद पर नियुक्ती के बाद से ही कड़े फैसले ले रहे हैं तो संभव है ये फैसला भी लें.

इन 5 खिलाड़ियों की होगी छुट्टी

Rohit Sharma Rohit Sharma

अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) विश्व कप 2023 के बाद सीमित ओवर की क्रिकेट से जिन 5 खिलाड़ियों की छुट्टी कर सकते हैं उनमें रोहित शर्मा 36 साल, विराट कोहली 35 साल, मोहम्मद शमी 33 साल, आर अश्विन 37 साल और रवींद्र जडेजा 34 साल का नाम प्रमुख है. ये खिलाड़ी सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

T20 विश्व कप 2022 के बाद हुआ था ऐसा फैसला

Virat Kohli Virat Kohli

ऐसा नहीं है कि अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) पहली बार उम्र के आधार पर खिलाड़ियो की फटाफट क्रिकेट से छुट्टी करने जा रहे हैं. टी 20 विश्व कप 2022 के बाद भी बीसीसीआई के तब के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा वे कड़ा फैसला लिया था और टी 20 फॉर्मेट की कमान हार्दिक पांड्या को सौंपते हुए रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों को ड्रॉप कर दिया था. विश्व कप 2022 के बाद से ये खिलाड़ी टी 20 नहीं खेले हैं. संभवत: वनडे में भी अगरकर ऐसा करने की कोशिश करें.

ये भी पढ़ें- रोहित-विराट के संन्यास लेते ही शुरु होंगे टीम इंडिया के बुरे दिन, होगा वेस्टइंडीज से भी बुरा हाल, ये 3 कारण दे रहे हैं गवाही

Virat Kohli team india Rohit Sharma r ashwin Mohammed Shami ravindra jadeja Ajit Agarkar