इन 3 खिलाड़ियों को छोड़ देनी टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद, अजीत अगरकर अब किसी कीमत पर नहीं देंगे मौका

author-image
Nishant Kumar
New Update
इन 3 खिलाड़ियों को छोड़ देनी टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद, Ajit Agarkar अब किसी कीमत पर नहीं देंगे मौका

Ajit Agarkar: टीम इंडिया इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. इस सीरीज में कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. इसी कड़ी में भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ता अजीत अगरकर(Ajit Agarkar) की अध्यक्षता वाली समिति ने सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है.

इस सीरीज में माना जा रहा था कि सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में कुछ ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा, जो लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं. लेकिन चयनकर्ता ने उन्हें मौका नहीं दिया. इससे भारतीय चयनकर्ताओं की मानसिकता साफ हो गई कि वे भविष्य में भी टीम से बाहर रहने वाले खिलाड़ियों को मौका नहीं देंगे. ऐसे में आइए आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्हें भविष्य में टीम इंडिया में शायद ही मौका मिले .

इन 3 खिलाड़ियों को Ajit Agarkar नहीं देंगे मौका

संजू सैमसन

Sanju samson

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले 5 टी20 मैचों के लिए भारतीय टीम में ऐसा माना जा रहा था कि इस सीरीज में संजू सैमसन की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. लेकिन अजित अगरकर (Ajit Agarkar)की अध्यक्षता वाली समिति ने उन्हें मौका नहीं दिया इसे चयनकर्ता की मानसिकता साफ हो गयी है .

वह उन्हें आगे कोई मौका नहीं देंगे. ऑस्ट्रेलिया सीरीज ही नहीं, सैमसन को लंबे समय से चयनकर्ताओं द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा है, जिससे साफ पता चलता है कि सैमसन भविष्य की टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. सैमसन ने भारतीय टीम के लिए अब तक कुल 24 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से एक अर्धशतक भी निकला है. सैमसन ने 24 मैचों की 21 पारियों में कुल 374 रन बनाए हैं.

युजवेंद्र चहल

Yuzvendra Chahal Yuzvendra Chahal

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले 5 टी20 मैचों के लिए भारतीय टीम युजवेंद्र चहल को भी मौका नहीं दिया गया है. माना जा रहा था कि अजित अगरकर (Ajit Agarkar)की अध्यक्षता वाली अध्यक्षय समिति सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में चहल को मौका दे सकती है. लेकिन उन्होंने उन्हें मौका नहीं दिया.

चहल के टीम इंडिया रिकॉर्ड पर नजर डालें तो वह प्रभावी रहे हैं. वह टी20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. लेकिन इसके बावजूद उन्हें नजरअंदाज किया गया है. साफ है कि चहल टीम इंडिया के भविष्य का हिस्सा नहीं हैं. स्पिन गेंदबाज के रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 80 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 96 विकेट लिए हैं.

पृथ्वी शॉ

publive-image

इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा पृथ्वी शॉ भी टीम इंडिया के भविष्य का हिस्सा नहीं हैं. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि अजित अगरकर (Ajit Agarkar)की अध्यक्षता वाली कमेटी ने लंबे समय से शॉ को मौका नहीं दिया है. इस चयन समिति ही नहीं पिछली समिति ने भी शॉ को नजरअंदाज किया था. आपको बता दें कि शॉ ने भारत के लिए आखिरी मैच 2021 में खेला था. उसके बाद से उन्हें अभी तक मौका नहीं मिला है.

क्रिकेट विशेषज्ञ और कई जानकार शॉ को भारत का अगला सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग मानते थे, क्योंकि उनमें दोनों खिलाड़ियों के गुण मौजूद थे. लेकिन फॉर्म में गिरावट ने उन्हें टीम इंडिया से दूर कर दिया है. शॉ के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो 23 साल के इस खिलाड़ी ने 5 टेस्ट, 6 वनडे और 1 टी20 मैच खेला है. शॉ ने टेस्ट में अपना डेब्यू शतक के साथ किया. टेस्ट फॉर्मेट में उनके नाम 1 शतक और 1 अर्धशतक दर्ज है.

ये भी पढ़ें :सूर्या ने रिंकू को गले से लगाया, फिर केक कटवाया, जीत के बाद टीम इंडिया ने जमकर मनाया जश्न, VIDEO वायरल

Prithvi Shaw team india Sanju Samson Ajit Agarkar Yuzvendra Chahal