Ajit Agarkar के कार्यकाल में इस खिलाड़ी वापसी मुश्किल
भारतीय टीम को नया चीफ सलेक्टर मिल गया. पूर्व भारतीय ऑलराउंडर अजीत अगरकर को चेतन शर्मा की जगह पर यह जिम्मेदारी दी गई है. अब टीम में चुने जाने वाले खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला करेंगे. ऐसे में एक खिलाड़ी के करियर पर तलवार लटकती हुई नजर आ रही है. वो खिलाड़ी स्विंग का सरताज कहा जाने वाला भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) है. भुवी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं.
जिसकी वजह से अजीत अगकर (Ajit Agarkar) ने उन्हें वेस्टइडीज के खिलाफ नहीं चुना. भुवी को लगातार नजरअदांज किया जा रहा है. उन्होंने भारत के लिए आखिरी वनडे जनवरी 2022 में खेला था और तब से वह वनडे टीम से बाहर हैं.
अनुभवी तेज गेंदबाज को टी20 विश्व कप टीम के लिए चुना गया था. उन्होंने अपना आखिरी टी20 मैच नवंबर 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. जिनका नए गेंदबाजों की उपस्थिति में टीम में वापसी कर पाना मुश्किल लग रहा है.
क्रिकेट को कह सकते हैं अलविदा
भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने टीम इंडिया के लिए काफा अच्छी गेंदबाजी की है. उनके योगदान को कभी नहीं भुलाजा जा सकता है. फिलहाल वह टीम का हिस्सा नहीं है. इसकी मुख्य वजह उनका प्रदर्शन है. भुवनेश्वर ने पिछले साल एशिया कप में और टी20 विश्व कप में काफी रन खाए थे. सबसे ज्यादा उनका 19वां ओवर चर्चा में रहा.जहां उन्होंने जमकर रन लुटाए.
इसके बाद भी उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका मिला था, लेकिन वह प्रभावित करने में विफल रहे थे। इसके बाद उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर कर दिया गया भुवनेश्वर ने अपना आखिरी मैच 22 नवंबर 2022 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 87 टी20 मैचों में 90 विकेट अपने नाम किए हैं.