अजीत अगरकर की जल्द होने वाली है BCCI से छुट्टी, 2011 विश्व कप जीताने वाला बनेगा चयनकर्ता!

Published - 17 Jan 2024, 09:41 AM

Ajit Agarkar की जल्द होने वाली है BCCI से छुट्टी, 2011 विश्व कप जीताने वाला बनेगा चयनकर्ता!

Ajit Agarkar: भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता और साल 2007 टी-20 विश्व कप में भारत को चैंपियन बनाने वाले अजीत अगरकर आए दिन सुर्खियों में रहते हैं. जुलाई 2023 में उन्होंने मुख्य चयनकर्ता का पदभार संभाला था. हालांकि अब उनकी मुख्य चयनकर्ता पद से छुट्टी हो सकती है और अगरकर की जगह पर भारत को साल 2011 विश्व कप में चैंपियन बनाने वाला खिलाड़ी मुख्य चयकर्ता पद की भूमिका निभा सकता है. अजीत एक साल के अंदर ही मुख्य चयकर्ता के पद से इस्तीफा दे सकते हैं.

Ajit Agarkar छोड़ सकते हैं कुर्सी

Ajit Agarkar

बीसीसीआई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सीनियर चयनकर्ता पद के लिए आवेदन मांगे हैं. इसके अलावा बीसीसीआई ने ये भी स्पष्ट किया है कि आवेदनकर्ता के पास 7 टेस्ट मैच और 30 प्रथम श्रेणी मैच का अनुभव होना आवशयक हैं. अब बीसीसीआई की इस पोस्ट के बाद ऐसा माना जा रहा है कि अजीत अगरकर (Ajit Agarkar)की नेतृत्व वाली पांच सदस्यीय चयन समिति में से किसी एक चयनकर्ता का जाना पड़ सकता है.

अभी तक नहीं हुआ स्पष्टीकरण

Shane Watson

पांच सदस्यीय चयन समिती में से अभी तक किसी चयनकर्ता ने बीसीसीआई को त्यागपत्र नहीं सौपा है. इसके अलावा किसी का कार्यकाल अभी तक पूरा नहीं हुआ है. मौजूदा समिति में मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के अलावा सलामी बल्लेबाज़ शिव सुदंर दास, पूर्व तेज़ गेंदबाज़ सुब्रतो दास, सलिल अंकोला औऱ पूर्व बल्लेबाज़ श्रीधरण सरथ चयन समिति में शामिल हैं. हालांकि अजीत अगरकर का पद फिलहाल सुरक्षित माना जा रहा है. बीसीसीआई ने जो आवेदान मांगा है उसके लिए आखिरी तारीख 25 जनवरी तय की गई हैं.

ये दो खिलाड़ी निभा सकते हैं भूमिका

World Cup 2011

भारत को साल 2011 में विश्व कप जीताने वाले युवराज सिंह और हरभजन सिंह हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा बने थे, जहां पर दोनों खिलाड़ी ने बीसीसीआई के साथ काम करने की इच्छा जताई थी. युवराज सिंह ने इस बात चीत में कहा था कि वे टीम इंडिया के मेंटर बनना चाहते हैं और युवा खिलाड़ियों को बड़े टूर्नामेंट के लिए मानसिक रूप से तैयार करना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत छोड़ने वाले हैं दिल्ली कैपिटल्स का साथ, अब इस फ्रेंचाईजी का थामेंगे हाथ! खुद दिए बड़े संकेत

यह भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, परिवार और करियर से जुड़े कुछ रोचक तथ्य

Tagged:

team india harbhajan singh Ajit Agarkar bcci yuvraj singh