अजीत अगरकर के सेलेक्टर बनने की खबर सुनकर खुशी से झूमा ये खिलाड़ी, जल्द टीम इंडिया में डेब्यू का सपना होगा पूरा
Published - 10 Jul 2023, 06:21 AM

बीसीसीआई (BCCI) के हरी झंड़ी के बाद पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) भारतीय क्रिकेट टीम के नए मुख्य चयनकर्ता बना दिया गया है. चेतन शर्मा के कथिक स्टिंग ऑपरेशन के बाद से यह पद खाली पड़ा था. अब फाइनली अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) को मुख्य चयनकर्ता की जिम्मेदारी सौंप दी गई है.
जिसके बाद कई युवा खिलाड़ियों की किस्मत खुल सकती है. उनके चयनकर्ता बनाए जाने के बाद एक खिलाड़ी जरूर खुश होगा क्योंकि गांगुली और चेतन शर्मा के कार्यकाल में इस खिलाड़ी को काफी नजर अंदाज किया. लेकिन अब इस खिलाड़ी का टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का सपना पूरा हो सकता है.
Ajit Agarkar के चयनकर्ता बनने से इस खिलाड़ी की चमकेगी किस्मत
Ajit Agarkar
पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) टीम इंडिया के लिए करीब 10 सालों तक क्रिकेट खेले हैं. वह क्रिकेट सिस्टम प्रणाली को भंलीभांती जानते हैं. क्योंकि उन्हें शानदार प्रदर्शन के चलते कई बार टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. ऐसे में वो मुख्य चयनकर्ता बनने के बाद किसी खिलाड़ी के साथ ऐसा व्यवहार नहीं होने देंगे जिसका सामना उन्हें खुद करना पड़ा हो.
वहीं चयनकर्ता बनने के बाद अजीत अगरकर के सामने सबसे बड़ी चुनौती बार-बार नजरअंदाज हो रहे इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में मौका देने की है.अजीत अगरकर के चयनकर्ता बनने से सबसे ज्यादा खुश सरफराज खान (Sarafraz Khan) होंगे. क्योंकि रणजी के दो सीजन में ताबड़तोड़ रहने बनाने के बाद भी उन्हें भारतीय टीम में नहीं चुना गया. ऐसे में चयनकर्ता बदलने के बाद उनके मन में एक उम्मीद जरूर जगी होगी.
आयरलैंड दौरे पर Ajit Agarkar दे सकते हैं मौका
लेकिन अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) अपने कार्यकाल में ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को बिल्कुल भी नजर अंदाज नहीं करना चाहेंगे. क्योंकि अगस्त में आयरलैंड के साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. जिसमें सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को चुना जा सकत है.
उन्होंने 88 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें 69 पारियों में 1124 रन बनाए है. जबाकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट के आकंड़ों की बात करें तो उन्होंने 37 मुकाबलों में लगभग 80 की औसत के साथ 3505 रन बनाए हैं. जिसमें 13 शतक और 9 अर्धशतक शामिल है.
यह भी पढ़े: रोहित शर्मा ने इन 3 खिलाड़ियों को पहले टेस्ट की प्लेइंग-XI से किया बाहर! एक का डेब्यू से पहले ही करियर खत्म
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर