अजीत अगरकर ने टी 20 विश्व कप 2024 के लिए तैयार किया शमी का रिप्लेमेंट, अफगानियों के खिलाफ मचा रहा है कोहराम, झटके इतने विकेट

author-image
Pankaj Kumar
New Update
ajit agarkar may give chance to this young bowler in place of mohammed shami in t20 wc 2024

Ajit Agarkar: विश्व कप 2023 के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का अगला लक्ष्य टी 20 विश्व कप 2024 है. वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में ये विश्व कप जून के महीने में प्रस्तावित है. इस विश्व कप में टीम इंडिया की जीत के लिए बीसीसीआई अलग तरह से रणनीति पर काम कर रही है. इसमें मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की भी बड़ी भूमिका है. किन खिलाड़ियों को टी 20 विश्व कप में मौका देना है इस पर वो काम कर रहे हैं. इसी कड़ी में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की जगह एक युवा गेंदबाज को चयनकर्ताओं ने ढूंढ निकाला है, जिसे उनकी जगह मौका दिया जा सकता है.

इस गेंदबाज को Ajit Agarkar दे सकते हैं मौका

Raj Limbani Raj Limbani

टी 20 विश्व कप 2024 में अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) मोहम्मद शमी की जगह राज लिंबानी (Raj Limbani) को मौका दे सकते हैं. 18 साल के इस गेंदबाज ने अंडर 19 एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 173 पर समेटने में अहम भूमिका निभाई. राज ने 10 ओवर में 46 रन देते हुए 3 विकेट झटके. उनके इस प्रदर्शन ने बीसीसीआई का ध्यान उनकी तरफ खींचा है.

टी20 विश्व कप में ये खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का कप्तान

Rohit Sharma Rohit Sharma

रोहित शर्मा ने विश्व कप 2023 में बेहद शानदार बल्लेबाजी की थी. वनडे फॉर्मेट में उन्होंने टी 20 की तरह बल्लेबाजी की थी. साथ ही अपनी कप्तानी से भी उन्होंने प्रभावित किया था. यही वजह है कि अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने रोहित को टी 20 विश्व कप में खेलने और टीम इंडिया की कप्तानी के लिए भी तैयार कर लिया है. जो भारतीय टीम और फैंस के लिए अच्छी खबर है.

विराट कोहली को लेकर आ रही निराशाजनक खबर

Virat Kohli Virat Kohli

विराट कोहली भारतीय बल्लेबाजी की जान माने जाते हैं. सालों से विराट अकेले दम टीम इंडिया को मैच जिताते आ रहे हैं.  अपने अब तक के करियर में विराट भारत को कई ऐसे मैच जीता चुके हैं जिसमें हार लगभग तय थी. इसका सबसे बड़ा उदाहरण टी 20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में खेली गई उनकी नाबाद 82 रनों की पारी थी.

विश्व कप 2023 में भी उन्होंने रिकॉर्ड 765 रन बनाए. इसके बावजूद हालिया रिपोर्टों के मुताबिक बीसीसीआई आगामी टी 20 विश्व कप में विराट कोहली की जगह तीसरे नंबर पर ईशान किशन को लेने पर विचार कर रही है. इसमें अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की भी भूमिका हो सकती है.

ये भी पढ़ें-गौतम गंभीर से पंगे लेना श्रीसंत को ही पड़ गया भारी, तेज गेंदबाज के खिलाफ इस वजह से हुई कानूनी कार्रवाई, बोर्ड ने लिया एक्शन

ये भी पढ़ें- गिल-यशस्वी-ऋतुराज? जानें कौन 2 ओपनर करेंगे साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में पारी की शुरुआत

team india Mohammed Shami Ajit Agarkar T20 WC 2024 Raj Limbani