Ajit Agarkar: विश्व कप 2024 के बाद राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो गया. उनकी कोचिंग में कई खिलाड़ियों को भारतीय टीम में मौका मिला, जबकि कई खिलाड़ी नज़रअंदाज़ हुए. हालांकि अब माना जा रहा है कि राहुल के जाने के बाद 2 खिलाड़ियों की किस्मत का दरवाज़ा खुलेगा. इन खिलाड़ियों को अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) भारतीय टीम में मौका दे सकते हैं. दोनों खिलाड़ी के पास टैलेंट की कोई कमीं नहीं हैं. ऐसे में इन 2 खिलाड़ियों को मौक दिए जाने की उम्मीद है.
Ajit Agarkar देंगे मौका!
- संजू सैमसन ने अपने इंटरनेशल करियर का आगाज साल 2015 में किया था. अपने 9 साल के करियर में संजू अब तक अपनी जगह को सुनिश्चित नहीं कर सके हैं.
- उन्हें अब तक टेस्ट सीरीज़ में मौका नहीं मिला है. हालांकि गंभीर के कोच बनने के बाद संजू को टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. भारतीय टीम श्रीलंका दौरे के बाद घरेलू सरज़मीं पर बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगी.
- ऐसे में माना जा रहा है कि भारतीय टीम में संजू को मौका मिल सकता है. उन्होंने हाल ही में आईपीएल 2024 और ज़िम्बाब्वे के खिलाफ शानदार खेल दिखाया है. उन्होंने 58 रनों की पारी खेली थी.
इस खिलाड़ी की भी हो सकती है वापसी
- बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाली सीरीज़ में पृथ्वी शॉ को भी मौका मिलने की उम्मीद है. शॉ ने भारत के लिए आखिरी मुकाबला साल 2021 में खेला था.
- इसके बाद उन्हें भारतीय टीम में खेलने का मौका नहीं मिला. पिछले साल शॉ ने लंदन में आयोजित वनडे कप में शानदार खेल दिखाया था और दोहरा शतक भी अपने नाम किया.
- ऐसे में गौतम अब उन्हें भारतीय टीम में मौका दे सकते हैं. भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच उन्होंने दिसंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेला था. ऐसे अब वो लगभग 4 साल बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी कर सकते हैं.
बांग्लादेश के टेस्ट सीरीज़ के लिए संभावित टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान) शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ, विराट कोहली, केएल राहुल, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, सरफराज़ खान, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.
ये भी पढ़ें: जब तक सूर्यकुमार यादव टी20 कप्तान बने रहेंगे, तब तक यह भारतीय खिलाड़ी कभी टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाएगा