Ajit Agarkar: ज़िम्बाब्वे दौरे के बाद भारतीय टीम 3 मैच की टी-20 सीरीज़ और 3 मैच की वनडे सीरीज़ खेलने के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी. बीसीसीआई चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar)ने अभी तक भारतीय टीम का ऐलान नहीं किया है. हालांकि जल्द ही इस दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान होगा.
दौरे का आगाज़ टी-20 सीरीज़ के साथ होगा, जिसका पहला मुकाबला 28 जुलाई को खेला जाएगा. हालांकि इस दौरे के लिए भारतीय टीम के 3 सीनियर खिलाड़ियों को बाहर करने का अगरकर ने प्लान कर लिया है. आखिर क्या है इसके पीछे की वजह, आइये जानते हैं.
रोहित शर्मा
- टी-20 विश्व कप 2024 के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी-20 फॉर्मेट सें संन्यास का ऐलान कर दिया. हालांकि वो वनडे और टेस्ट में अब भी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. माना जा रहा है कि रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन मैच की वनडे सीरीज़ का हिस्सा नहीं होंगे. उन्होंने इस दौरे के लिए आराम मांगा है.
- ऐसे में उनकी जगह पर युवा सलामी बल्लेबाज़ों को शामिल किया जा सकता है. हालिया प्रदर्शन की बात करें तो रोहित शर्मा टी-20 विश्व कप 2024 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाना वाले बल्लेबाज़ बने.
- उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाज़ी की थी. खासकर उन्होंने बड़े मैच में बेहतरीन खेल दिखाया था. उन्होंने टूर्नामेंट में खेले गए 8 मैच में 36.71 की औसत के साथ 257 रनों को अपने नाम किया था.
विराट कोहली
- टी-20 विश्व कप 2024 में विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला पूरे टूर्नामेंट में नहीं चला. लेकिन फाइनल में उन्होंने यादगारी पारी खेली और टीम के लिए अर्धशतक जड़ा. फाइनल मुकाबले के बाद कोहली ने भी टी-20 प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर दिया.
- वहीं श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज़ के लिए वो भी आराम ले सकते हैं. ऐसी रिपोर्टस सामने आ रही है. विराट ने अब तक भारत के लिए वनडे प्रारूप में शानदार खेल दिखाया है.
- ऐसे में श्रीलंका सीरीज़ के खिलाफ बाहर होने से भारतीय मिडिल ऑर्डर कमज़ोर होगा. विराट की जगह भी युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है.
- भारत के लिए अब तक खेले गए 292 वनडे मैच में कोहली ने 58.67 की शानदार औसत के साथ 13848 रनों को अपने नाम किया है, जिसमें 50 शतक के अलावा 72 अर्धशतक दर्ज हैं.
जसप्रीत बुमराह
- तीनों ही फॉर्मेट में अपनी शानदार गेंदबाज़ी से भारतीय टीम के लिए अहम योगदान निभाने वाले जसप्रीत बुमराह भी श्रीलंका दौरे से आराम ले सकते हैं.
- बुमराह ने हाल ही में टी-20 विश्व कप 2024 में खेले गए सभी मैच में बेहतरीन गेंदबाजी का मुज़ायरा पेश करते हुए कमाल किया था. उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी के दम पर भारत को कई मैच भी जीताए.
- फाइनल मुकाबले में बुमराह ने ही भारतीय टीम की वापसी कराई थी, जब टीम इंडिया विकेट के लिए तरस रही थी. उन्होंने टी-20 विश्व कप 2024 में खेले गए 8 मुकाबले में भारत के लिए 15 विकेट झटके थे.
- अब तक खेले गए 36 टेस्ट मैच में बुमराह ने टीम इंडिया के लिए 159 विकेट, जबकि 89 वनडे मुकाबले में 149 विकेट और 70 टी-20 मैच तेज गेंदबाज़ ने 89 विकेट अपनी झोली में डाले हैं.
Rohit Sharma, Virat Kohli & Jasprit Bumrah are likely to be rested for the Sri Lanka ODI series.
pic.twitter.com/X1XLeIrhsm — Johns. (@CricCrazyJohns) July 8, 2024
ये भी पढ़ें: वीवीएस लक्ष्मण के बाद अब सनथ जयसूर्या को बोर्ड ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, इस अहम सीरीज के लिए बनाया टीम का हेड कोच