वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया पर बोझ बना ये खिलाड़ी, फाइनल के तुरंत बाद अजीत अगरकर निकाल फेकेंगे बाहर

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Ajit Agarkar may drop Ravindra Jadeja from Team India after World Cup 2023 because of this reason

World Cup 2023: विश्व कप 2023 में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में एकमात्र ऐसी टीम है जिसने फाइनल तक के सफर में एक भी मैच नहीं गंवाया है. टीम के लिए हर मैच में अलग अलग खिलाड़ी मैच विनर बनकर उभरे हैं लेकिन एक ऐसा भी खिलाड़ी है जिसकी बल्लेबाजी विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में हमेशा परेशान किया है और टीम को मुश्किल में डाला है. फाइनल में मुकाबले में भी ये खिलाड़ी उम्मीदों पर खड़ा नहीं उतरा.

World Cup 2023 के बाद इस खिलाड़ी पर गिर सकती है गाज

Ravindra Jadeja Ravindra Jadeja

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) से काफी उम्मीदें थी. यही वजह रही कि विराट कोहली के आउट होने के बाद उन्हें सूर्यकुमार यादव से उपर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया लेकिन  जडेजा टीम की  उम्मीदों पर खड़ा नहीं उतर पाए और 22 गेंदों पर सिर्फ 9 रन बनाकर जोश हैजलवुड की गेंद पर विकेटकीपर जोश इंग्लिश को कैच दे बैठे.

टूर्नामेंट में बल्लेबाजी से किया निराश

Ravidnra Jadeja Ravidnra Jadeja

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को बल्लेबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिला लेकिन जो मौके मिले उसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ 39 रनों की पारी छोड़ कोई बड़ी पारी नहीं आई. 11 मैचों की 5 पारियों में जडेजा के बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला. वे सिर्फ 120 रन बना सके. हार्दिक पांड्या के विश्व कप से बाहर होने के बाद निचले क्रम में उनसे बेहतर बल्लेबाजी की उम्मीद थी जिसे वे पूरा नहीं कर सके. बतौर ऑलराउंडर उनके प्रदर्शन मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर निश्चित रुप से देख रहे होंगे और शाद वे रकोई फैसला लेंगे.

गेंदबाजी में दिखा चुके हैं दम

Ravindra Jadeja Ravindra Jadeja

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में बेशक रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) बल्ले से ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए हों लेकिन अपनी शानदार गेंदबाजी और बेहतरीन फिल्डिंग से भारतीय टीम को जरुर फायदा पहुँचाया है. वे इस टूर्नामेंट के सफल स्पिन गेंदबाजों में से एक हैं और सेमीफाइनल तक खेले 10 मैचों में 16  विकेट उनके नाम रहे थे. इसके अलावा पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने कई बेहतरीन कैच पकड़ टीम की सफलता में बड़ी भूमिका निभाई है.

ये भी पढ़ें-  अजीत अगरकर ने अचानक लिया चौंकाने वाला फैसला, वर्ल्ड कप 2023 खेलने वाले इन 5 खिलाड़ियों को T20 विश्व कप 2024 से किया बाहर

ये भी पढ़ें-  ऋषभ पंत के टीम इंडिया से खेलने की उल्टी गिनती शुरू, सिर्फ इतने दिनों बाद भारत की जर्सी पर लगाएंगे चौके-छक्के

team india ravindra jadeja ind vs aus World Cup 2023