इंग्लैंड दौरे के बाद अजीत अगरकर की छुट्टी, चीफ सेलेक्टर के इन फैसलों से नाराज BCCI

Published - 28 Jul 2025, 11:44 AM | Updated - 28 Jul 2025, 11:50 AM

Ajit Agarkar

Ajit Agarkar: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर अजीत अगरकर ने जब से टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता के पद की जिम्मेदारी संभाली है, तब से ही उनपर लगातार आरोप लगते रहे हैं। वहीं, इंग्लैंड दौरे पर टीम सेलेक्शन से पहले भी अगरकर को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था, क्योंकि ऐसी रिपोर्ट्स थी कि रोहित-विराट के टेस्ट रिटायरमेंट के पीछे अगरकर (Ajit Agarkar) का ही हाथ था।

अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पर अगरकर से नाराज चल रहा है। लगातार चीफ सेलेक्टर के फैसलों पर बीसीसीआई अपनी नाराजगी व्यक्त कर रही है, जिसके बाद इंग्लैंड का दौरा उनके लिए बतौर चीफ सेलेक्टर आखिरी साबित हो सकता है। दौरे की समाप्ति के साथ ही मुख्य चयनकर्ता (Ajit Agarkar) के पद से भी उन्हें हटाया जा सकता है।

अजीत अगरकर से है खफा BCCI !

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का पैनल मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) के कई फैसलों से खफा चल रहा है। दरअसल, इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के स्टार चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव और टॉप ऑर्डर बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को शामिल किया गया था, लेकिन चार मैचों की समाप्ति के बावजूद ये खिलाड़ी सिर्फ बेंच पर ही नजर आ रहे हैं।

हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में एक सूत्र ने जानकारी दी कि, कोच (मुख्य कोच गौतम गंभीर) हमेशा से टीम में संतुलन की बात करते हैं, लेकिन कुलदीप जैसे विश्व स्तरीय गेंदबाज को बाहर बैठना टीम के लिए काफी हानिकारक साबित हुआ है। वहीं, कुलदीप यादव और अभिमन्यु ईश्वरन को मौका नहीं मिलने के बाद चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) पर भी सवाल उठने लगे हैं।

इंग्लैंड में हैं Ajit Agarkar

टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने दो साल पहले 2023 में चीफ सेलेक्टर का पद संभाला था, तब से उनके फैसलों पर कड़ी आलोचनाएं होती रही हैं। वहीं, वह अधिकांश समय टीम इंडिया के साथ ही दिखाई देते हैं। दरअसल, जब टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, उस समय वह ऑस्ट्रेलिया में ही मौजूद थे, जबकि इंग्लैंड दौरे के समय भी वह इंग्लैंड में ही मौजूद हैं।

जबकि उनके साथ ईस्ट जोन के चयनकर्ता और राष्ट्रीय चयन समिति के सदस्य शिव सुंदर दास भी मौजूद हैं, लेकिन इसके बावजूद कुलदीप यादव और अभिमन्यु ईश्वरन को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और उनकी अगुवाई वाली बोर्ड समिति उनपर कड़ी नजर रख रही है। वह फिलहाल बीसीसीआई की शीर्ष अधिकारियों के निशाने पर भी बने हुए हैं।

दो खिलाड़ी को मिला डेब्यू का मौका, लेकिन ईश्वरन बाहर

भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच खेली जा रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में दो भारतीय खिलाड़ियों को टेस्ट टीम में डेब्यू का मौका मिला। इसमें सबसे पहला नाम बाएं हाथ के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज साईं सुदर्शन का है, जिन्होंने आईपीएल 2025 में बल्ले से सर्वाधिक रन बनाए थे।

जबकि दूसरा नाम चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व करने वाले अंशुल कंबोज का है, जिन्हें मैनचेस्टर टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला, लेकिन काफी लंबे समय से टीम इंडिया के साथ ट्रेवल कर रहे अभिमन्यु ईश्वरन अभी भी अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी अभिमन्यु को पूरी तरह से नजर अंदाज कर दिया गया तो इंग्लैंड दौरे पर भी वह शुरुआती चार मैचों में बेंच पर ही नजर आए।

यही कारण है कि बीसीसीआई के पदाधिकारी और कई सीनियर अधिकारी अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) के फैसलों से नाखुश दिखाई दे रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि अजीत अगरकर की टीम से छुट्टी होती है या फिर उन्हें अपना कार्यकाल पूरा करने का समय दिया जाएगा और पुरानी गलतियों को सुधारने का अवसर मिलेगा।

ओवल टेस्ट से पहले टीम इंडिया की ताकत हुई आधी, 3 मैच-विनर प्लेयर्स मुकाबले से बाहर

Tagged:

Ajit Agarkar Abhimanyu Easwaran india vs england England vs India
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर