चयनकर्ता बनते ही पॉलिटिक्स पर उतरे अजीत अगरकर, अपने जिगरी दोस्त को बनाने जा रहे हैं हेडकोच

Published - 27 Aug 2023, 12:22 PM

चयनकर्ता बनते ही पॉलिटिक्स पर उतरे Ajit Agarkar, अपने जिगरी दोस्त को बनाने जा रहे हैं हेडकोच

Ajit Agarkar: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता के रुप में अजीत अगरकर की ताजपोशी हाल ही में हुई है. मुख्य चयनकर्ता बनने के बाद से अजीत अगरकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. अगरकर मुंबई से हैं और उनपर मुख्य चयनकर्ता बनने के बाद से मुंबई के खिलाड़ियों को ज्यादा मौके देने का आरोप सोशल मीडिया पर लगता रहता है. अब सोशल मीडिया उनपर एक और नया आरोप लगा रहा है. आईए जानते हैं पूरा मामला क्या है.

कोच से जुड़ा हुआ है मामला

Amol Muzumdar
Amol Muzumdar

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के हेड कोच के रुप में हाल ही में घरेलू क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज रहे अमोल मजूमदार (Amol Muzumdar) की नियुक्ती हुई है. मजूमदार भी मुंबई से ही संबंध रखते हैं और अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) के साथ घरेलू क्रिकेट लंबे समय तक खेल चुके हैं. IPL में भी अगरकर दिल्ली तो अमोल राजस्थान के लिए काम कर चुके हैं. इन दोनों के बीच गहरी दोस्ती है और इसी वजह से अगरकर पर अपने दोस्त को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हेड कोच बनाने का आरोप लग रहा है.

एक बेहतरीन बल्लेबाज रहे हैं अमोल मजूमदार

Amol Muzumdar
Amol Muzumdar

अमोल मजूमदार बेशक मुंबई के हैं और अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) के दोस्त हैं लेकिन इसमें कोई शक नहीं है कि वे अपने समय के एक बेहतरीन बल्लेबाज रहे हैं. उनका दुर्भाग्य ये रहा कि वे उस समय खेल रहे थे जब सचिन, गांगुली, द्रविड़ और लक्ष्मण जैसे दिग्गज भारतीय टीम का हिस्सा थे. इसी वजह से वे कभी भी भारतीय टीम के लिए नहीं खेल पाए. 48 के अमोल मजूमदार ने 2012 में संन्यास लेने से पहले मुंबई के लिए 171 प्रथम श्रेणी मैचों में 30 शतक और 60 अर्धशतक लगाते हुए 11167 रन बनाए हैं. वहीं 113 लिस्ट ए मैचों में 3286 रन बनाए हैं.

कोचिंग में लंबा अनुभव

Amol Muzumdar
Amol Muzumdar

क्रिकेट से संन्यास के बाद अमोल मजूमदार कोचिंग क्षेत्र से जुड़ गए और उनके पास अब कोचिंग का भी लंबा अनुभव है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बनने से पहले अमोल मजूमदार मुंबई क्रिकेट टीम, साउथ अफ्रीका नेशनल क्रिकेट टीम के सहायक बल्लेबाजी कोच, IPL में राजस्थान के बल्लेबाजी कोच रह चुके हैं.

ये भी पढ़ें- “बोलने से कुछ नहीं होता…”, शादाब खान ने अजीत अगरकर पर किया जुबानी हमला, विराट कोहली की भी कर डाली बेइज्जती

Tagged:

Ajit Agarkar amol muzumdar