IND vs BAN टेस्ट सीरीज में इस खिलाड़ी को नहीं चुनकर अजीत अगरकर ने की भूल, पिछली बार अकेले जिताई थी सीरीज

author-image
CA Hindi Desk
New Update
ajit-agarkar-made-a-mistake-by-not-choosing-this-player-in-ind-vs-ban-test-series

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 19 सितंबर को खेले जाने वाले पहले टेस्ट मुकाबले के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने 16 खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), विराट कोहली (Virat Kohli), ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और केएल राहुल (KL Rahul) जैसे बड़े खिलाड़ियों की टीम में वापसी हुई है।

इस बीच एक नाम ऐसा है जिसके चयन न होने से फैंस थोड़े हैरान है। हालांकि इस खिलाड़ी की मौजूदा फॉर्म कुछ खास नहीं रही है लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई पिछली सीरीज में इस बल्लेबाज ने टीम इंडिया (Team India) के लिए मैच जिताऊ पारी खेली थी। चलिए आपको बताते हैं इस खिलाड़ी के बारे में..

यह भी पढ़ेंः Mohammad Nabi Biography: मोहम्मद नबी का जीवन परिचय, उम्र, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, पत्नी, परिवार और कुछ रोचक जानकारियां

इस खिलाड़ी के बाहर करने पर उठे सवाल

  • भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच पहले टेस्ट मुकाबले से जिन खिलाड़ियों को ड्रॉप किया गया है उसमें श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का नाम भी शामिल है। इंग्लैंड के खिलाफ पिछली सीरीज में श्रेयस अय्यर बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे।
  • इसके बाद उनका ये फ्लॉप शो दलीप ट्रॉफी में भी जा रही है। इसलिए उनके टीम में ना चुने जाने के पीछे कारण अय्यर की इसी फॉर्म को माना जा रहा है। इसके बावजूद कुछ लोगों को मानना है कि श्रेयस अय्यर का टीम में होना जरूरी थी क्योंकि बांग्लादेश के खिलाफ पिछली सीरीज में अय्यर लय में दिखे थे।

बांग्लादेश के खिलाफ किया था शानदार प्रदर्शन

  • टीम इंडिया आखिरी बार 2022 में जब बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने उतरी थी तो उस पूरी सीरीज में श्रेयस अय्यर ने अपने बल्ले से टीम की जीत में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया था। पहले टेस्ट की पहली पारी में अय्यर ने 86 रन बनाए थे।
  • भारत वो मुकाबले 3 विकेट से जीती थी। इसके बाद दूसरे टेस्ट मुकाबले में श्रेयस अय्यर ने 37 और रनों की नाबाद पारी खेली।
  • अय्यर की ये दोनों पारी अहम मौकों पर आई थी। इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि बांग्लादेश के खिलाफ उनका टीम में ना होना अजीत अगरकर और टीम इंडिया के लिए भारी पड़ सकता है।

पहले टेस्ट के लिए भारतीय स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल।

यह भी पढ़ेंः भारत-बांग्लादेश टेस्ट श्रृंखला में ‘प्लेयर ऑफ़ द सीरीज’ का अवार्ड जीत सकते हैं ये 3 भारतीय क्रिकेटर, कोहली-रोहित का नाम शामिल नहीं

team india IND vs BAN Shreays Iyer