अजीत अगरकर से हो गई बड़ी गलती, ऋषभ पंत समेत इन 2 खिलाड़ियों को INDIA-A में करना चाहिए था शामिल
Published - 17 May 2025, 11:20 PM | Updated - 17 May 2025, 11:21 PM

Table of Contents
INDIA A: भारतीय टीम को अगले माह जून में इंग्लैंड का दौरा करना है, जिसका स्क्वाड 23 मई को चुना जा सकता है। मगर इससे पहले अजीत अगरकर की अगुवाई वाली मुख्य चयन समिति ने इंडिया ए के खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई ने 16 मई को 18 सदस्यीय टीम की आधिकारिक घोषणा की। इंडिया ए (INDIA A) टीम की कमान अभिमन्यु ईश्वरन को सौंपी गई है, लेकिन टीम का चयन करते समय अजीत अगरकर ने एक बड़ी गलती कर दी है। उन्होंने ऋषभ पंत समेत इन दो खिलाड़ियों का चयन नहीं किया है।
INDIA A टीम से पंत को किया नजरअंदाज!

भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने इंडिया ए टीम (INDIA A) की घोषणा कर दी है, लेकिन इसमें हैरानी वाली बात यह रही कि सीनियर टेस्ट टीम के मुख्य विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को इंडिया ए के स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है। पंत की जगह ईशान किशन को इंग्लैंड दौरे पर बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल किया गया है तो ध्रुव जुरेल को टीम का उप कप्तान नियुक्त किया गया है, लेकिन जिस खिलाड़ी को इंग्लैंड में पूरे पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है उसका नाम इस लिस्ट में दूर-दूर तक दिखाई नहीं दे रहा है।
केएल राहुल को भी नहीं किया शामिल
इंडिया ए (INDIA A) को 30 मई से 2 जून के बीच इंग्लैंड लायंस के खिलाफ तीन दिवसीय प्रथम श्रेणी मुकाबला खेलना है। उम्मीद की जा रही थी कि इस टीम इंडिया के कई सीनियर खिलाड़ियों को इस प्रथम श्रेणी मुकाबले के लिए इंडिया ए टीम में शामिल किया जा सकता है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि इस टीम में केएल राहुल का नाम भी शामिल नहीं किया गया है। इंडिया ए (INDIA A) स्क्वाड के ऐलान से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि केएल राहुल दूसरे प्रथम श्रेणी मुकाबले से पहले इंडिया ए टीम के साथ जुड़ सकते हैं, लेकिन पंत के साथ ही इस लिस्ट में केएल राहुल का नाम भी शामिल नहीं है।
आराम देना चाहती है BCCI!
हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि आखिर क्यों इंडिया ए टीम में ऋषभ पंत या फिर केएल राहुल का नाम शामिल किया गया है क्योंकि बीसीसीआई ने टीम का ऐलान करने के साथ यह भी लिखा था कि शुभमन गिल और साई सुदर्शन दूसरे मैच से पहले टीम के साथ जुड़ जाएंगे। मगर केएल राहुल या फिर ऋषभ पंत का नाम इस लिस्ट में शामिल नहीं है। अब देखना दिलचस्प होगा कि 13 जून से 16 जून के बीच इंट्रा स्क्वाड अभ्यास मैच में यह दोनों खिलाड़ी खेलते दिखाई देते हैं या फिर हेड कोच गौतम गंभीर सीधा 20 जून को पहले टेस्ट में इन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल करते हैं।
ये भी पढ़ें- Rishabh Pant क्यों होने चाहिए शुभमन गिल से कप्तानी में आगे, ये 3 बातें कर रही हैं इशारा
ये भी पढ़ें- Virat Kohli के संन्यास पर मोहम्मद कैफ ने दिया चौंकाने वाला बयान, BCCI पर लगाए गंभीर आरोप
Tagged:
kl rahul rishabh pant Ajit Agarkar bcci Team India A Ind vs Eng