अफगानिस्तान T20 सीरीज में इन 3 खिलाड़ियों को मौका देकर अजीत अगरकर ने अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी, नंबर-3 पर है चौंकाने वाला नाम

author-image
Rubin Ahmad
New Update
अफगानिस्तान T20 सीरीज में इन 3 खिलाड़ियों को मौका देकर Ajit Agarkar ने अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी

Ajit Agarkar: भारत और अफगानिस्तान के बीच 11 जनवरी से 3 मैचों की टी20 सीरीज शुरु होने जा रही है. जिसके लिए मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने टीम इंडिया का ऐलान कर कर दिया है. रोहित शर्मा को कप्ताना चुना गया है तो विराट कोहली इस प्रारुप में करीब 14 महीनों बाद वापसी हुई है. वहीं 3 खिलाड़ियों को मौका देकर अजीत अगरकर ने बड़ी गलती कर दी है. आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं उन 3 प्लेयर्स के बारे में...

1. शिवम दुबे

Shivam Dubey Shivam Dube

अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा की गैर मौजूदी में ऑल राउंडर शिवम दुबे को दल में शामिल किया है. शिवम ने पिछले साल अफगानिस्तान के खिलाफ ही अपना आखिरी मुकाबला खेला था.

लेकिन कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे. शिवम दुबे ने भारत के लिए 18 टी20 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 25.33 की खराब औसत से सिर्फ 152 रन बनाए हैं. उनका टैक रिकॉर्ड नेशनल क्रिकेट के लिए कोई खास नहीं रहा है.

2. तिलक वर्मा

Tilak Varma (11) Tilak Varma

टीम इंडिया के बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला. उन्होंने आईपीएल में शानदार बल्लेबाजी कर भारतीय टीम में जगह बनाई. उन्हें ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलने का मौका मिला. लेकिन तिलक इन मौको का पूरा फायदा नहीं उठा पाए.

उन्होंने इस दौरान 29, 23, 7, 10, 12 और 1  रनों की पारी खेली. अफगानिस्तान के खिलाफ अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने इस नए नवेले प्लेयर को टीम में शामिल कर अपने पैरों पर खुद कुल्हाड़ी मारने वाला काम किया है.

3. रोहित शर्मा

इस लिस्ट में आखिरी नाम कप्तान रोहित शर्मा है. रोहित शर्मा बड़े मैचों के बड़े खिलाड़ी है. इस बात में कोई दोहराय नही है. लेकिन वनडे विश्व कप में देखा गया था कि वह आक्राम क शुरुआत दिलाने के चक्कर में हर बार सस्ते में आउट हो गए. साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में हिटमैन का बल्ला पूरी शांत दिखा.

बता दें कि रोहित शर्मा ने करीब 14 महीनों से कोई टी20 मुकाबला नहीं खेला है. उन्होंने इस प्रारूप में आखिरी मैच 10 नवंबर 2022 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. जिसमें 27 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए थे.

यह भी पढ़ेरणजी ट्रॉफी के गेंदबाजों के आगे विराट के फूले हाथ-पांव, कमजोर टीम के खिलाफ 74 गेंदों में नहीं बना पाए 10 रन 

Ajit Agarkar IND vs AFG 2024