New Update
अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) जब से टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता बने हैं. तब से उन्होंने ऐसे युवा खिलाड़ियों का सिलेक्शन किया है तो लंबे समय से भारत के लिए डेब्यू करने का इंतजार देख रहे थे. लेकिन, श्रीलंका के खिलाफ उनसे बड़ी चूक हो गई. उन्होंने ऐसे प्लेयर्स को वनडे और टी20 में चुना जो अपने खराब प्रदर्शन से टीम की नैया डूबो सकता है. आइए जानते हैं उस प्लेयर के बारे...
श्रीलंका दौरे पर Ajit Agarkar से हो गई बड़ी चूक
- भारतीय क्रिकेट क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की रेख-देख में श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 के लिए स्क्वाड की घोषणा हो चुकी है.
- श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली को वापस बुला लिया गया है.
- वहीं लंबे समय से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर को वापसी का मौका दिया गया है. जबकि इस दौरे पर रियान पराग दोनों सीरीज में शामिल किया गया.
- जिसके बाद अजीत अगरकर फैंस के निशाने पर आ गए हैं. इस फ्लॉप खिलाड़ी को शामिल करना.
- फैंस मख्य चयनकर्ता की बड़ी चूक बता रहे हैं.
फ्लॉप प्रदर्शन से जिम्बाब्वे दौरे पर किया निराशा
- भारतीय खिलाड़ी रियान पराग को जिम्बाब्वे दौरे पर खेली गई 5 मैचों की टी20 सीरीज में शामिल किया गया था.
- आईपीएल में बल्ले से धमाका करने वाले रिया का इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू बेहद निराशाजनक रहा.
- पराग 3 मैचों में केवल 24 रन ही बना सके. उसके बावजूद भी चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने उन्हें श्रीलंका के खिलाफ दोनों सीरीज में सिलेक्ट कर फैंस को हैरत में डाल दिया.
इस सीरीज में भी नहीं चला बल्ला तो परमानेंट छुट्टी तय!
- रियान पराग भारत के उबरते खिलाड़ियों में से एक हैं. इस युवा खिलाड़ी टैलेंट कूट-कूट कर भरा है.
- लेकिन, डेब्यू सीरीज में उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए. सचिन और विराट खिलाड़ी भी शुरूआती दौर में संघर्ष से गुजरे.
- यही वजह रही होगी कि अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने रियान को अपने आप को साबित करने के लिए एक और मौका दिया.
- अगर, किसी कारण पराग का इस सीरीज में बल्ला नहीं चलता है तो उनका करियर खतरे में पड़ सकता है.