अजीत अगरकर ने खाई कसम! चयनकर्ता बनते ही राहुल द्रविड़ के चहेते का करियर करेंगे बर्बाद

Published - 30 Jun 2023, 10:48 AM

ajit agarkar likely to remove rahul dravid favourite KL rahul from indian cricket team

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑल राउंडर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) बीसीसीआई की सिलेक्शन कमेटी के अध्यक्ष बनाने जा रहे हैं। जल्द ही बोर्ड को लेकर आधिकारिक ऐलान भी कर दिया जाएगा। ऐसे में सवाल हैं कि अजीत अगरकर मुख्य चयनकर्ता का पद संभालते ही कौन सा बड़ा बदलाव कर सकते हैं, इसमें एक खिलाड़ी के बाहर जाने को लेकर किसी प्रकार के दो राय नहीं है। संभव है कि नए चयनकर्ता के नियुक्त होते ही इस खिलाड़ी का करियर अर्श से फर्श पर आ जाए। सबसे दिलचस्प बात ये है कि हेडकोच राहुल द्रविड़ से उस खिलाड़ी की नजदीकी ज्यादा है।

Ajit Agarkar इस खिलाड़ी को करेंगे बाहर!

Ajit Agarkar
Ajit Agarkar

दरअसल, हम टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) की बात कर रहे हैं। आईसीसी टूर्नामेंट में भारत की विफलता का सबसे बड़ा कारण केएल राहुल को माना जाता है। विश्वकप 2019 सेमीफाइनल हो, टी20 विश्वकप 2021 हो या टी20 विश्वकप 2022। इन तीनों ही टूर्नामेंट में सलामी बल्लेबाज का बुरी तरह से फ्लॉप होना टीम इंडिया की हार का मुख्य कारण बना।

वहीं उनकी वजह से ईशान किशन, संजू सैमसन और ऋषभ पंत जैसे धुरंधरों को बाहर बैठना पड़ा। ऐसे में संभव है कि अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) मुख्य चयनकर्ता का कार्यभार संभालते ही सबसे पहले 31 वर्षीय बल्लेबाज का करियर खत्म कर सकते हैं।

राहुल द्रविड़ के माने जाते हैं फेवरेट

KL Rahul and Rahul Dravid
KL Rahul and Rahul Dravid

केएल राहुल (KL Rahul) के लगातार फ्लॉप प्रदर्शन के बावजूद टीम में उनके बने रहने की वजह हेडकोच राहुल द्रविड़ को माना जाता है। साल 2022 में वे चोट से जूझ रहे थे, लगभग 3 महीने के आराम के बाद केएल राहुल की टीम इंडिया में वापसी हुई और उन्हें जिम्बाब्वे दौरे पर बतौर कप्तान भेजा गया।

जबकि टीम का सिलेक्शन पहले ही हो चुका था और शिखर धवन को कप्तान भी नियुक्त किया गया था। लेकिन सिर्फ केएल राहुल की वजह से गब्बर के साथ नाइंसाफी हुई, इसके बाद एशिया कप 2022 और टी20 विश्वकप 2022 में टीम इंडिया को जो हार मिली उसमें केएल राहुल की भी मुख्य भूमिका थी।

KL Rahul के करियर पर मंडराया संकट

फिलहाल केएल राहुल चोटिल होने के चलते ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। आईपीएल 2023 के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में उन्हें डाइव मारने के चक्कर में ग्रॉइन इंजरी हो गई थी। जिसके बाद उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। वहीं अब वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए भी उन्हें नहीं चुना गया है। अब ऐसे में अगर अजीत अगरकर उन्हें मौका नहीं देंगे तो केएल राहुल का करियर लगभग समाप्ति की ओर बढ़ जाएगा। उन्होंने भारत के लिए 47 टेस्ट, 54 वनडे और 72 टी20 खेले हैं। जिसमें उन्होंने क्रमश: 2642, 1986 और 2265 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें - फैंस को लगा झटका, टीम इंडिया का साथ छोड़ भारतीय हॉकी टीम का कोच बना ये दिग्गज

Tagged:

Ajit Agarkar kl rahul Rahul Dravid
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.