जिम्बाब्वे दौरे पर गए इन 3 खिलाड़ियों को बीच सीरीज से बाहर करेंगे अजीत अगरकर, पहला मैच देखने के बाद लिया फैसला

author-image
Nishant Kumar
New Update
ajit agarkar, Sai Sudharsan, harshit rana, jitesh sharma, team india, zimbabwe cricket , ind vs zim

Ajit Agarkar: युवा खिलाड़ियों से सजी टीम इंडिया जिम्बाब्वे दौरे पर पहला टी20 मैच हार गई। लो स्कोरिंग वाले मैच में भारत 15 रन से हार गया। पहला मैच गंवाने के बाद भारत सीरीज में 0-1 से पीछे चल रहा है। दोनों टीमों के बीच श्रृंखला का दूसरा मैच 7 जुलाई को खेला जाएगा। लेकिन तीसरे मैच से पहले अजीत अगरकर की चयन समिति स्क्वॉड में बड़ा बदलाव कर सकती है, और 3 खिलाड़ियों को सीरीज से बाहर का रास्ता दिखा सकती है। कौन हैं ये तीन खिलाड़ी? आइए आपको बताते हैं?

इन 3 खिलाड़ियों को बाहर करेंगे Ajit Agarkar

  • जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया में अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने संजू सैमसन, यशस्वी, यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे को बाहर करते हुए पहले दो मैचों के लिए आराम दिया।
  • इनकी जगह जितेश शर्मा, हर्षित राणा और साई सुदर्शन को मुख्य टीम इंडिया में शामिल किया गया।
  • इन तीनों खिलाड़ियों को पहले दो मैचों के लिए ही भारत की टीम में शामिल किया गया था।
  • ऐसे में पूरी संभावना है कि दूसरे मैच के बाद इन तीनों को बाहर कर दिया जाएगा।

शिवम, यशवी और संजू की होगी वापसी

  • पहले दो मैचों के लिए बाहर किए गए शिवम दुबे, यशवी जायसवाल और संजू सैमसन को बाकी तीन मैचों के लिए टीम में शामिल किया जाएगा।
  • मालूम हो कि ये तीनों खिलाड़ी भारत की विश्व कप 2024 टीम का हिस्सा थे, जो बारबाडोस में आए तूफान के कारण वहीं फंस गए थे।
  • ये तीनों खिलाड़ी 4 जुलाई को भारतीय टीम के साथ भारत लौट आए हैं।
  • इन खिलाड़ियों का कार्यभार ज्यादा न बढ़े, इसके लिए चयनकर्ता (Ajit Agarkar) ने इन्हें पहले दो मैचों में आराम दिया ।

तीनों खिलाड़ियों की वापसी से टीम इंडिया होगी मजबूत

  • हालांकि अब ये तीनों खिलाड़ी जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे मैच से पहले टीम इंडिया से जुड़ेंगे।
  • भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीसरा मैच 10 जुलाई को खेला जाएगा।
  • अगर शिवम दुबे, यशवी जायसवाल और संजू सैमसन भारतीय टीम से जुड़ते हैं तो निश्चित तौर पर टीम इंडिया मजबूत होगी।
  • आपको बता दें कि जिम्बाब्वे दौरे पर गई भारतीय टीम में प्रतिभा तो बहुत है लेकिन अनुभव की कमी है।
  • खासतौर पर बल्लेबाजी में जिसकी कमी पहले मैच में साफ देखने को मिली थी।
  • लेकिन तीसरे मैच में संजू, शिवम और यशस्वी के आने से अनुभव की कमी कम हो जाएगी। क्योंकि इनके पास काफी अनुभव है, जो जिम्बाब्वे के खिलाफ काम आ सकता है।

यह भी पढ़ें: गली क्रिकेट खेलने लायक भी नहीं है ये खिलाड़ी, फिर भी जिम्बाब्वे सीरीज में अगरकर ने दे दिया मौका, अब कटा रहा है नाक

team india Ajit Agarkar jitesh sharma Sai Sudharsan harshit rana IND vs ZIM Zimbabwe Cricket