अजीत अगरकर के गले की फांस बना ये खिलाड़ी, अपने इस फैसले से हिला डाली पूरी टीम इंडिया
Published - 09 Feb 2024, 12:21 PM

Table of Contents
Ajit Agarkar: भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड (IND vs ENG) के साथ जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले 2 मैच खेल चुकी है. दोनों टीमों को 1 जीत और 1 हार मिली है. इस तरह सीरीज फिलहाल बराबरी पर है. तीसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम जहां यूएई चली गई है वहीं मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) को सीरीज के आखिरी 3 मैचों के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान करना है. लेकिन अगरकर एक खिलाड़ी की वजह से मुश्किल में पड़ गए हैं.
Ajit Agarkar की बढ़ी मुश्किल बढ़ी
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/08/Ajit-Agarkar-3.jpg)
मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान करना है. वे लगभग उन खिलाड़ियों का नाम तय कर चुके हैं जिन्हें मौका देना है लेकिन सिर्फ एक खिलाड़ी की वजह से वे टीम की घोषणा नहीं कर पा रहे हैं. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) हैं जिन्होंने अगरकर की मुश्किल बढ़ा दी है.
इस वजह से कोई फैसला नहीं ले पा रहे अजीत अगरकर
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/Virat-Kohli-3-1.jpg)
दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरु होने से पहले ही विराट कोहली (Virat Kohli) ने पहले दो टेस्ट से ब्रेक ले लिया था. इसके पीछे उन्होंने निजी कारण बताया था. अब अगले 3 टेस्ट के लिए टीम की घोषणा होनी है. कोहली इन तीनों टेस्ट में खेलेंगे या नहीं इस पर उनकी तरफ से कोई स्पष्टीकरण अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) को नहीं मिली है और इसी वजह से टीम की घोषणा में लगातार देरी हो रही है.
भारतीय टीम की बढ़ी मुश्किल
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/team-India-3-2.jpg)
विराट कोहली (Virat Kohli) ने सिर्फ अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की नहीं बल्कि टीम इंडिया की मुश्किल बढ़ा दी है. विराट भारतीय टीम की बल्लेबाजी की जान हैं. उनके प्लेइंग XI में होने से टीम की ताकत कई गुणा बढ़ जाती है. लेकिन उनके नहीं होने से टीम अचानक कमजोर हो जाती है.
पहले दो टेस्ट में हम विराट की कमी महसूस कर चुके हैं. पहला टेस्ट भारतीय टीम 28 रन से न हारती अगर कोहली टीम में होते. इसलिए भारतीय टीम भी चाहती है कि ये दिग्गज जल्द अपने निजी काम को निपटा कर टीम में लौटे. कोहली के बिना भारत की इंग्लैंड के खिलाफ खिताबी जीत मुश्किल है.
ये भी पढ़ें- रवींद्र जडेजा के घर में मचा कलेश, पिता ने बहू पर लगाया गंभीर आरोप, बेटे से भी सरेआम तोड़ा रिश्ता
ये भी पढ़ें- घर में ही टीम इंडिया की लुटिया डुबा देंगे ये 3 खिलाड़ी, अगले ही मैच से रोहित शर्मा निकालेंगे बाहर
Tagged:
Ajit Agarkar team india Ind vs Eng Virat Kohli