अजीत अगरकर ने तबाह कर दिया इन 3 खिलाड़ियों का करियर, टीम इंडिया में मौका ना देने की खाई कसम!

Published - 24 Aug 2023, 12:19 PM

सिर्फ 3 ओवर फेंकने के बाद बर्बाद हुआ फल बेचने वाले का करियर, अब कभी नहीं पहन पाएगा भारत की जर्सी

Ajit Agarkar: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर जब से टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता बने हैं तब से लगातार चर्चा में हैं. कभी किसी खिलाड़ी को टीम में जगह देने के लिए उनकी प्रशंसा होती है तो कभी किसी खिलाड़ी को टीम इंडिया (Team India) में मौका न देने के लिए उनकी आलोचना भी होती है. हम आपको तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें बतौर मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर मौका नहीं दे रहे हैं.

पृथ्वी शॉ

Prithvi Shaw
Prithvi Shaw

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 2018 में डेब्यू करने वाले आक्रामक बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) लगभग 2 साल के टीम इंडिया से बाहर हैं. इस दौरान उन्होंने घरेलू क्रिकेट में काफी रन बनाए लेकिन उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिली. अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) जब मुख्य चयनकर्ता बने तो उम्मीद जगी की वे मुंबई के इस युवा बल्लेबाज को टीम इंडिया में जगह देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

वेस्टइंडीज टी 20 सीरीज, आयरलैंड टी 20 सीरीज, एशियन गेम्स 2023 और फिर एशिया कप 2023 के लिए चुनी गई टीम में पृथ्वी शॉ को जगह नहीं मिली. मजबूरी में शॉ को इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने जाना पड़ा जहां इंजर्ड होकर वे लीग से बाहर हो गए. आगे भी शॉ के टीम में शामिल होने की उम्मीद कम है. बता दें कि शॉ भारत के लिए 5 टेस्ट, 6 वनडे और 1 टी 20 खेल चुके हैं.

टी. नटराजन

T. Natarajan
T. Natarajan

2020-21 में ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान तीनों फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन (T. Natarajan) को उस समय जसप्रीत बुमराह का जोड़ीदार माना जा रहा था इसकी वजह थी उनका खतरनाक यॉर्कर. लेकिन इंजरी की वजह से बाहर हुए इस गेंदबाज को फिट होने के बाद भी बीसीसीआई ने मौका नहीं दिया.

अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) भी पुराने चयनकर्ताओं की राह पर ही हैं और उन्होंने भी इस गेंदबाज को मौका नहीं दिया है जिससे इनका करियर अब समाप्ती की ओर बढ़ रहा है. नटराजन ने भारत के लिए 1 टेस्ट, 2 वनडे और 4 टी 20 खेले हैं. इस खिलाड़ी ने अपना आखिरी अंतराष्ट्रीय मैच मार्च 2021 में खेला था.

चेतेश्वर पुजारा

Cheteshwar pujara
Cheteshwar Pujara

लगभग 1 दशक से टेस्ट फॉर्मेट में भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ माने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को WTC फाइनल में खराब प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया. हालांकि उस मैच भारत के टॉप ऑर्डर के सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे थे लेकिन गाज सिर्फ चेतेश्वर पुजारा पर गिरी थी और युवाओं को मौका देने के नाम पर उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया. वेस्टइंडीज दौरे पर वे टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं थे. भारत की अगली टेस्ट सीरीज विश्व कप के बाद साउथ अफ्रीका के साथ है. देखना है उस सीरीज में पुजारा को मौका मिलता है या नहीं.

ये भी पढ़ें- तिरंगे से गद्दारी कर विदेश के लिए डेब्यू कर बुरी तरह फ्लॉप हुए टीम इंडिया के ये 5 खिलाड़ी, पांच मैचों में ही संन्यास लेने की आई नौबत

Tagged:

Ajit Agarkar Prithvi Shaw T. Natarajan cheteshwar pujara team india
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.