New Update
Ajit Agarkar: टीम इंडिया में इन दिनों खूब बदलाव हो रहे हैं. युवा खिलाड़ियों को ज्यादा मौके मिल रहे हैं. साथ ही सीनियर खिलाड़ियों को भी बैक किया जा रहा है. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की अगुवाई वाली भारतीय टीम में आईपीएल और घरेलू टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को खूब मौके मिल रहे हैं. हालांकि कुछ खिलाड़ी नज़रअंदाज़ भी हो रहे हैं. इस लेख में हम बात कर रहे हैं एक ऐसे खिलाड़ी की, जिसे भारतीय टीम में पर्याप्त मौका नहीं मिल रहा है.
Ajit Agarkar नहीं दे रहे हैं मौका
- हम बात संजू सैमसम की कर रहे हैं, जिन्हें भारतीय टीम में कम ही मौके मिल रहे हैं. उन्हें एक सीरीज़ में चुना जाता है तो दूसरी सीरीज़ में संजू को नज़रअंदाज़ भी कर दिया जाता है.
- हाल ही में उन्हें टी-20 विश्व कप 2024 में भी नज़अंदाज़ किया गया, जबकि उन्होंने आईपीएल में शानदार खेल दिखाया था.
- इसके अलावा हाल ही में खेली गई श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज़ में भी उन्हें नज़रअंदाज़ किया गया, जबकि उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने आखिरी वनडे मैच में 108 गेंद में 114 रनों की पारी खेली थी.
ऐसा रहा है हालिया प्रदर्शन
- संजू ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज़ में भाग लिया. लेकिन वो खासा कमाल नहीं कर सके. संजू को इस सीरीज़ में दो मैच खेलने का मौका मिला.
- लेकिन दोनों ही मैच में वह गोल्डेन डक का शिकार हो गए. इसके बाद संजू को अब आगामी सीरीज में मौका मिलना मुश्किल होगा. अजीत अगरकर, संजू को बड़े टूर्नामेंट से नज़रअंदाज़ कर देते हैं.
आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन
- आईपीएल 2024 में संजू ने शानदार खेल दिखाया और राजस्थान के लिए बेहतरीन प्रदर्शन भी किया. उन्होंने अब खेले गए 15 मैच में 48.27 की औसत के साथ 531 रनों को अपने नाम किया.
- इस दौरान उन्होंने 153.47 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की. उन्होंने 5 अर्धशतक भी अपने नाम किया था.
ये भी पढ़ें: रवींद्र जडेजा का करियर बचाने के लिए रोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी की चढ़ाई बलि, सिर्फ 5 मैच खिलाकर किया बाहर