अजीत अगरकर के आते ही भारत के इस सबसे बड़े मैच विनर के शुरू हुए बुरे दिन, पानी पिलाने का भी नहीं मिलता मौका

Published - 20 Jan 2024, 09:51 AM

Ajit Agarkar के आते ही भारत के इस सबसे बड़े मैच विनर के शुरू हुए बुरे दिन, पानी पिलाने के लिए भी नहीं...

Ajit Agarkar: भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी अजीत अगरकर को साल 2023 में टीम इंडिया का मुख्य चयनकर्ता बनाया गया था. चीफ सिलेक्टर का पदभार संभालने के बाद अगरकर, टीम इंडिया में ज्यादातर नए और युवा खिलाड़ियों को मौका दे रहे हैं. जिन्होंने आईपीएल 2023 के अलावा घरेलू टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया है.

हालांकि अगरकर की मौजूदगी में कुछ खिलाड़ियों को भारतीय टीम में मौका मिलना भी बंद हो गया. इस लेख में हम बात करने जा रहे हैं भारत के एक फिरकी गेंदबाज़ के बारे में, जिन्हें अजीत अगरकर (Ajit Agarkar)पर्याप्त मौके नहीं दे रहे हैं.

Ajit Agarkar नहीं दे रहें हैं पर्याप्त मौके

Ajit Agarkar

हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के फिरकी गेंदबाज़ युज़वेद्र चहल की, जिन्हें एक सीरीज़ के लिए स्क्वाड का हिस्सा बनाया जाता है तो दूसरी सीरीज़ के लिए उन्हें नज़रअंदाज़ कर दिया जाता है. कई सीरीज़ में उन्हें स्क्वाड में होने के बाद भी प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिलता है. हाल ही में उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई तीन मैच की टी-20 सीरीज़ के लिए भी नहीं चुना गया था. ऐसा माना जा रहा है कि अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की गैरमौजूदगी में उन्हें टीम इंडिया में मौके मिलने कम हो गए हैं.

घरेलू टूर्नामेंट में मचा रहे हैं धमाल

Yuzvendra Chahal

चहल ने हाल ही में टीम इंडिया से दूर होने के बाद हरियाणा से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हज़ारे ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने विजय हज़ारे के पहले ही मैच में उत्तराखंड के खिलाफ 6 विकेट अपने नाम किया. इसके अलावा बंगाल के खिलाफ भी उन्होंने 4 विकेट चटकाया था. उन्होंने सीज़न में 8 मैच खेलते हुए 18 विकेट अपने नाम किया. बावजूद इसके उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए नहीं चुना गया.

विश्व कप 2024 के लिए कठिन हुई राह

yuzvendra chahal (25)

टी-20 विश्व कप 2024 का आयोजन इस बार वेस्टइंडीज़ और यूएसए मे होने जा रहा है, जिसके लिए भारतीय टीम ने भी अपनी योजनाओं पर काम करना शुरू कर दिया है. हालांकि विश्व कप 2024 में भी युज़वेंद्र चहल को मौका मिलना मुश्किल लग रहा है, क्योंकि लेग स्पिनर कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई इन दिनों टीम इंडिया के लिए टी-20 प्रारूप में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 45 साल की उम्र में इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, जीती है विश्वकप की ट्रॉफी

ये भी पढ़ें: “वो धोनी ही है बस…” अश्विन ने इस खिलाड़ी को माना एमएस धोनी टक्कर का बल्लेबाज, चौंकाने वाला है नाम

Tagged:

team india Ajit Agarkar Yuzvendra Chahal T20 World Cup 2024