New Update
बीसीसीआई ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को टी20 टीम की कमान न सौंपकर भारतीय क्रिकेट फैंस को बड़ा झटका दिया है। रोहित शर्मा के बाद उन्हें टी20 टीम का कप्तान माना जा रहा था। लेकिन चयनकर्ताओं ने सूर्यकुमार यादव को यह पद सौंपने का फैसला किया।
बतौर कप्तान शानदार प्रदर्शन होने के बावजूद उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया। जहां एक-तरफ उन्हें कप्तानी से हाथ धोना पड़ा, वहीं अब हार्दिक पंड्या की टीम इंडिया में भी जगह खतरे में पड़ गई है। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने 21 वर्षीय खिलाड़ी को उनके (Hardik Pandya) रिप्लेसमेंट के रूप में तैयार कर लिया है।
Hardik Pandya की जगह लेगा ये खिलाड़ी?
- आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में धमाकेदार गेंदबाजी कर हार्दिक पंड्या ने ये साबित कर दिया है कि वो टीम इंडिया की रीढ़ है। खिताबी मुकाबले में उनकी कातिलाना गेंदबाजी ने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
- इसके बावजूद भारतीय चयनकर्ताओं ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को नजरअंदाज कर सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम की कमान सौंपी। बीसीसीआई के इस फैसले ने हर किसी को चौंका दिया।
- खबर है कि हार्दिक पंड्या की फिटनेस और वर्कलोड मैनेजमेंट की वजह से बोर्ड ने यह कदम उठाया है। हालांकि, अब कप्तानी छिन जाने के बाद हार्दिक पंड्या की टी20 टीम में जगह पर भी खतरे के काले बादल मंडराते नजर आ रहे हैं।
Hardik Pandya का कटेगा टीम से पत्ता!
- मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर हार्दिक पंड्या की जगह के लिए 21 वर्षीय ऑलराउंडर को तैयार कर रहे हैं। दरअसल, जब भारत जिम्बाब्वे दौरे पर गया था तो सिलेक्टर्स ने 21 साल के युवा खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी को टीम में शामिल किया था।
- वो ऑलराउंडर्स के लिए चयनकर्ताओं की पसंद थे। नीतीश कुमार रेड्डी के आईपीएल 2024 के प्रदर्शन से प्रभावित होकर उन्हें टीम इंडिया में मौका दिया गए था।
- लेकिन इंजर्ड हो जाने की वजह से नीतीश कुमार रेड्डी जिम्बाब्वे नहीं जा सके और उनकी जगह शिवम दुबे को मौका दिया गया। हालांकि, अब कहा जा रहा है कि जैसे ही वह फिट होंगे तो हार्दिक पंड्या को टीम से जगह गंवानी पड़ सकती है।
इस वजह से हो सकते हैं Hardik Pandya टीम से बाहर
- दरअसल, यदि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) फ़ॉर्म में नहीं रहते हैं या एविलेबल होने के बाद भी डोमेस्टिक क्रिकेट नहीं खेलते हैं तो उनके विकल्प के तौर पर चयनकर्ता नीतीश कुमार रेड्डी का रुख कर सकते हैं।
- बता दें कि बीसीसीआई ने हाल ही में सभी खिलाड़ियों के लिए सफेद गेंद वाले घरेलू टूर्नामेंट खेलना अनिवार्य कर दिया है। अगर खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए उपलब्ध हैं तो उन्हें सैयद मुश्ताक और विजय हजारे में भाग लेना होगा।