अपने लाडले के लिए अजीत अगरकर ने चेतेश्वर पुजारा को किया बर्बाद, उसी ने दिखा दी औकात, हर बड़े मौके पर कटवाई नाक
Published - 26 Jan 2024, 09:48 AM

Table of Contents
Cheteshwar Pujara: टीम इंडिया से इन दिनों दूर चल रहे चेतेश्वर पुजारा को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ के लिए नज़रअंदाज़ कर दिया गया. उन्होंने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में खेला था. तब से वे टीम इंडिया से दूर हैं. उनकी जगह पर अजीत अगरकर ने एक युवा खिलाड़ी को मौका दिया है. हालांकि ये खिलाड़ी हर जगह अपने बल्ले से फ्लॉप हो रहा है. खास बात ये है कि ये खिलाड़ी बड़े मैचों में भी फ्लॉप साबित हुआ है.
Cheteshwar Pujara की जगह इस खिलाड़ी को मिला मौका
टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए 10 सालों से अहम भूमिका निभाने वाले चेतेश्वर पुजारा की जगह पर शुभमन गिल को मौका दिया जा रहा है. पुजारा टेस्ट प्रारूप में नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करते हैं, लेकिन वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेली गई साल 2023 में टेस्ट सीरीज़ में पुजारा को नहीं चुना गया और उनकी जगह पर खुद शुभमन गिल ने नंबर 3 पर खेलने की ख्वाहिश जताई थी. हालांकि इस नंबर पर वे अब तक सफल नहीं हो पाए हैं. ऐसा हम नहीं बल्कि आंकड़े इस बात की ओर गवाही दे रहे हैं.
नंबर 3 पर फ्लॉप हुए शुभमन गिल
पुजारा की जगह नंबर 3 पर खेलने वाले गिल ने अब तक निराश किया है. उन्होंने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पहले मैच में 6 रन बनाए, जबकि दूसरे मैच में उन्होंने दूसरे मैच में 39 रन बनाए थे. इसके अलावा साउथ अफ्रीका में भी उन्होंने दोनों ही टेस्ट मैच में निराश किया. शुभमन ने केवल 74 रन बनाए हैं. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ गिल ने पहली पारी में 23 रन बनाए. अब ऐसा लग रहा है कि अगरकर ने उन्हें पुजारा की जगह मौका देकर बड़ी गलती कर दी है.
बड़े मैच में फ्लॉप हुए गिल
अब तक देखा गया है कि शुभमन गिल बड़े मौके पर बुरी तरह फ्लॉप हुए हैं. उन्होंने आईपीएल 2023 फाइनल में 39 रन बनाए थे. वहीं विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल में भी उनका बल्ला फ्लॉब साबित हुआ. उन्होंने पहली पारी में 13, जबकि दूसरी पारी में 18 रन बनाए थे. इससे बाद उन्होंने विश्व कप 2023 फाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निराश किया. उन्होंने इस मैच में 4 रन बनाकर टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया था.
ये भी पढ़ें: सिर्फ घर का शेर बनकर रह गया है ये भारतीय खिलाड़ी, विदेश में जाते ही खुल जाती है पोल, रोहित शर्मा का है फेवरेट
ये भी पढ़ें: एक साथ 10 खिलाड़ियों का पहला विदेशी दौरा, ऋतुराज कप्तान, श्रीलंका के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित
Tagged:
Ajit Agarkar shubman gill cheteshwar pujara team india Ind vs Eng