IND vs WI: टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव VS श्रेयस अय्यर किसे मिलेगा मौका, सामने आया जवाब
Published - 15 Feb 2022, 01:55 PM

Table of Contents
भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने एक चौकाने वाला खुलासा किया है. दरअसल भारत और वेस्टइंडीज के बीच 16 फरवरी से तीन मैच की टी20 सीरीज कोलकाता के ईडन गार्डेन्स मैदान पर खेली जानी है. जिसमें दो युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया गया है. पूर्व तेज गेंदबाज पूछा गया कि इन दोनों खिलाड़ियों में से किस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना चाहिए तो उन्होंने कुछ इस अंदाज में दिया ये जवाब.
पूर्व गेंदबाज अजीत अगरकर ने दिया ये जवाब
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 16 फरवरी से तीन मैच की टी20 सीरीज कोलकाता के ईडन गार्डेन्स मैदान पर खेली जानी है. सीरीज से पहले जब अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) से पूछा गया कि टी20 में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) में से कौन बेहतर विकल्प होगा तो उन्होंने कहा कि,
"दोनों शानदार खिलाड़ी हैं और दोनों ही गेंद को बढ़िया अंदाज में हिट करते हैं। मुझे लगता है कि सूर्यकुमार अधिक वर्सेटाइल हैं। आप उसे ऊपरी क्रम से लेकर 5वें और 6ठें स्थान तक भी खिला सकते हैं। श्रेयस अय्यर की तुलना में उनके पास अपने खेल के लिए थोड़ा अधिक या अपनी बल्लेबाजी की अधिक क्षमता है."
"श्रेयस अय्यर एक शानदार खिलाड़ी हैं जो गेंद को अच्छी तरह से प्रहार कर सकते हैं। अगर मुझे दो में से एक को चुनना है तो वह सूर्यकुमार यादव होंगे क्योंकि वह सिर्फ बेहतर फॉर्म में हैं, ऐसा लगता है कि उनके पास और भी बहुत कुछ है। चौतरफा खेल और वह नंबर 5 या 6 के लिए अधिक उपयुक्त खिलाड़ी है"
ये रहा टी-20 सीरीज जा पूरा शेड्यूल
भारत बनाम वेस्टइंडीज टी20 सीरीज के शेड्यूल पर डालें तो 16 तारीख के बाद 18 फरवरी को सीरीज का दूसरा मुकाबला इसी मैदान पर खेला जाएगा. वहीं 20 फरवरी को आखिरी मुकाबले के साथ वेस्टइंडीज के भारत दौरे का अंत होगा. सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होंगे.
अगर आप सोच रहे कि मैच का लाइव टेलीकास्ट किस चैनल पर होगा? मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के हिंदी, इंग्लिश और अन्य भाषाओं के चैनल्स पर होगा. साथ ही मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉटस्टार एप पर देखी जा सकती है. लेकिन इसके लिए इस एप का सब्सक्रिप्शन लेना होगा.
भारत की T20I टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत (उप-कप्तान) (विकेट-कीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल , मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, हर्षल पटेल, रुतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा, कुलदीप यादव
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर