IPL के राजा का टीम इंडिया में बज गया बाजा, अजीत अगरकर ने सिलेक्टर बनते ही निकाल फेंका बाहर, B टीम के लायक भी नहीं समझा

Published - 19 Jul 2023, 06:58 AM

अजीत अगरकर का चौंकाने वाला फैसला, ये 15 दिग्गज खेलेंगे वर्ल्ड कप और एशिया कप, 5 फ्लॉप खिलाड़ियों की...

बीसीसीआई को नेशनल सिलेक्टर की कई महिनों से तलाश थी. आखिरकार टीम इंडिया के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ अजीत अगकर (Ajit Agarkar) को बीसीसीआई का चीफ सिलेक्टर बनाया गया. हालांकि चीफ सिलेकटर का पदभार संभालने के बाद उन्होंने वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए टी-20 टीम का ऐलान किया.

इसके अलावा उन्होंने एशियन गेम्स के लिए भी भारतीय दल का चुनाव किया. लेकिन अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने दोनों इवेंट के लिए आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले एक घातक गेंदबाज़ को नज़र अंदाज़ कर दिया. ये गेंदबाज़ अपनी स्विंग गेंदबाज़ी के लिए जाना जाता है.

Ajit Agarkar ने कर दिया नज़रअंदाज़

Deepak Chahar

दरअसल हम बात कर रहे हैं. भारत के तेज़ गेंदबाज़ दीपक चाहर (Deepak Chahar)की, जिन्हें अजीत अगरकर (Ajit Agarkar)ने चीफ सिलेक्टर बनते ही नज़रअंदाज़ कर दिया. हालांकि दीपक चाहर ने आईपीएल 2023 में अपनी स्विंग होती गेंदबाज़ी से खासा प्रभावित किया था.

लेकिन उन्हें वेस्टइंडीज़ के खिलाफ होने वाली 5टी-20 मैच की सीरीज़ और एशियन गेम्स 2023 के लिए शामिल नहीं किया गया. अब ऐसा लग रहा है कि दीपक चाहर (Deepak Chahar)को टीम में शामिल होने के लिए घातक प्रदर्शन करना पड़ेगा. हालांकि आईपीएल 2023 में उन्होंने 10 मैच में 13 विकेट हासिल किया था. इस दौरान उन्होंने 8.74 की औसत के साथ 297 रन खर्च किए थे. जानकारी के लिए बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने दीपक चाहर को 14 करोड़ रुपये में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था.

भारत के लिए शानदार प्रदर्शन

Deepak Chahar

दीपक चाहर (Deepak Chahar)ने भारत के लिए भी शानदार खेल दिखाया है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 13 वनडे मैच खेलते हुए 5.75 की इकॉनमी रेट के साथ 16 विकेट अपने नाम किया था. इसके अलावा उन्होंने 24 टी-20 मैच में 8.17 के इकॉनमी रेट और 24.24 की औसत के साथ कुल 29 बल्लेबाज़ो को अपना शिकार बनाया है. इस शानदार आंकड़े के बावजूद भी अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने दीपक चाहर (Deepak Chahar) को वेस्टइंडीज़ सीरीज़ और एशियन गेम्स के लिए नज़र अंदाज़ कर दिया, जो कहीं न कहीं चिंता का विषय है.

वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, सूर्य कुमार यादव (उप-कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान और मुकेश कुमार

एशियन गेम्स के लिए टीम भारतीय दल

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा