Ajit Agarkar: बीसीसीआई ने अजित अगरकर को टीम इंडिया का मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया है. चयनकर्ता बनने के बाद से अजीत अगर काफी एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं. अब तक उनकी अध्यक्षता वाली चयन समिति दो बार टीम इंडिया का चयन कर चुकी है. उन्होंने पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज और फिर एशियन गेम्स के लिए टीम इंडिया का चयन किया. हालांकि इन टीमों के सामने आने के बाद अजित अगरकर (Ajit Agarkar) पर भेदभाव का आरोप लग रहा है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला
Ajit Agarkar ने कुलदीप सेन को मौका नहीं दिया
अजित अगरकर (Ajit Agarkar) के चयनकर्ता बनते ही यह उम्मीद की जाने लगी थी कि युवा प्रतिभावान खिलाड़ियों को अधिक मौके मिलेंगे. ऐसा हुआ भी लेकिन चयनकर्ता ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज और एशियन गेम्स टीम दोनों में एक ऐसे खिलाड़ी को नजरअंदाज कर दिया, जो शानदार खेल दिखाकर टीम इंडिया में आया था. लेकिन उन्हें एक खिलाकर टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि कुलदीप सेन है. बता दें कि कुलदीप भारत के लिए खेल चुके है. लेकिन एक मैच खेलने के बाद उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. उसके बाद से उन्हें मौका नहीं मिला है.
कुलदीप सेन का खराब प्रदर्शन
मालूम हो कि कुलदीप सेन ने पिछले साल दिसंबर में बांग्लादेश की वनडे सीरीज में डेब्यू किया था. उस मैच में उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. इसका खामियाजा भी भारत को भुगतना पड़ा. उस मैच में कुलदीप ने 5 ओवर में 37 रन दिए थे. बांग्लादेश के खिलाफ उस वनडे मैच में टीम इंडिया 186 रन के स्कोर का बचाव कर सकती थी. लेकिन कुलदीप सेन की खराब गेंदबाजी के कारण ये संभव नहीं हो सका.
इसके बाद उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया. इसके बाद चयनकर्ता ने कभी उनकी ओर मुड़कर नहीं देखा. लेकिन सिर्फ 1 मैच में खिलाड़ी की प्रदर्शन का आकलन करना सही नहीं है. ऐसे में अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) के चयनकर्ता बनने के बाद इसकी उम्मीद की जा रही थी. कुलदीप सेन जैसी युवा प्रतिभा को मौका मिलेगा. लेकिन उन्होंने उन्हें नजरअंदाज कर दिया.
कुलदीप सेन आँकड़े
कुलदीप सेन मध्य प्रदेश के रीवा जिले के हरिहरपुर के रहने वाले हैं. उनके पिता सैलून चलाते हैं. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज कुलदीप सेन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं. साथ ही वह घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हैं. 26 साल के कुलदीप ने 2018 में घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक 13 लिस्ट ए मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 25 विकेट हैं. इसके अलावा वह 17 प्रथम श्रेणी और 20 टी20 मैचों में भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे हैं.
ये भी पढ़ें : VIDEO: विराट कोहली के हत्थे चढ़े अश्विन-सिराज, नेट पर ही कर दी बल्ले से जमकर कुटाई, लगाए लंबे-लंबे चौके-छक्के