इस खूंखार खिलाड़ी का अजीत अगरकर ने बनाकर रख दिया मजाक, सिर्फ ले रहे हैं परीक्षा पर परीक्षा

Ajit Agarkar: भारतीय टीम के सेलेक्टर्स अजीत अगरकर ने इन दिनों युवाओं को जमकर मौका दे रहे हैं। लेकिन उन्होंने एक ऐसे खिलाड़ी का मजाकर बनाकर रख दिया है जो लगातार रन बनाने के बावजूद टीम में मौका पाने को तरस रहा है।

author-image
CA Hindi Desk
New Update
Ajit Agarkar continuously ignore Ishan Kishan

Ajit Agarkar: भारतीय टीम (Team India) को आने वाले समय में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) खेलनी है। इसके लिए हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के सभी खिलाड़ियों पर नजर रख रहे हैं। लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा है जो पिछले एक साल से हर परीक्षा में सफल होने के बाद टीम इंडिया में वापसी के लिए तरस रहा है। 

घरेलु स्तर तक सीमित रह गया है इस खिलाड़ी का करियर

ईशान किशन (Ishan Kishan) ने जब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा तो उन्हें भारतीय टीम का भविष्य माना जाने लगा था। बतौर ओपनर ईशान ने टीम में अपनी जगह भी पक्की कर ली थी। उन्होंने सेलेक्टर्स से मिले हर मौके को भुनाया और लगातार टीम के लिए रन बनाए। उन्होंने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला पिछले साल खेला था।

इसके बाद उनकी टीम में वापसी नहीं हुई। घरेलु क्रिकेट के हर टूर्नामेंट में ईशान ने अपने बल्ले से धमाल मचाया। बुची बाबू टूर्नामेंट में शतक जड़कर दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में भी उन्होंने आते ही शतकीय पारी खेल दी। फैंस को उम्मीद थी की बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में उनका चयन होगा लेकिन ये प्रदर्शन भी चयनकर्ताओं को प्रभावित नहीं कर पाया। 

अनुचित व्यवहार बना करियर बर्बाद करने की वजह

ईशान किशन की प्रतिभा किसी से छिपी नहीं है। लेकिन उनका अनुचित व्यवहार उनके लिए परेशानी का कारण बन गया। साल की शुरुआत में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की सीरीज बीच में छोड़ दी। इसके बाद उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूरी बना ली। बोर्ड ने ईशान को भारतीय टीम में वापसी के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने की सलाह दी थी। 

ईशान ने इसकी अनदेखी की और कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के साथ आईपीएल की तैयारी करने का फैसला किया। बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह (Jay Shah) को ईशान किशन का ये व्यवहार अनुचित लगा इसलिए उन्होंने एक्शन लेते हुए ईशान को सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर कर दिया। इस विवाद के बाद से उनकी वापसी के रास्ते बंद हैं। 

Champions Trophy पर टिकी है नजरें

चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत अगले साल फरवरी में होगी। रेड बॉल क्रिकेट में भले ही ईशान किशन को भारतीय टीम का हिस्सा ना बनाया गया हो लेकिन उनका लक्षय इस आईसीसी टूर्नामेंट में टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा बनना होगा। इसके लिए उनके पास काफी समय है। उनके पास रणजी का सीजन भी होगा। एकदिवसीय क्रिकेट में भी ईशान किशन का रिकॉर्ड शानदार रहा है। अगर वह अपनी फॉर्म को इसी तरह आने वाले कुछ और समय तक जारी रखते हैं सेलेक्टर्स निश्चित तौर पर इस खिलाड़ी को भारतीय टीम में जगह देने के लिए मजबूर हो जाएंगे। 

Ishan Kishan के करियर पर एक नजर

ईशान किशन के अगर करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए अभी तक 2 टेस्ट, 27 वनडे और 32 वनडे मुकाबले खेले हैं। जिसमें उनके नाम 78, 933 और 796 रन दर्ज हैं। वनडे में ईशान के बल्ले से एक शतक भी निकला है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने अभी तक खेले गए 52 मुकाबलों में 38.98 की औसत से 3197 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ेंः IND vs NZ: बुमराह हुए बाहर तो शमी की हुई एंट्री, इन 2 विकेटकीपर का कटा पत्ता, न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान!

team india Ajit Agarkar ISHAN KISHAN