VIDEO: अजीत अगरकर ने तैयार किया बुमराह-शमी से भी खतरनाक गेंदबाज, पलक झपकते ही उखाड़ता है स्टम्प, जल्द करेगा डेब्यू

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
ajit-agarkar-has-prepared-a-bowler-more-dangerous-than-jasprit-bumrah-and-mohammed-shami

भारतीय मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने टीम इंडिया के लिए कई दमदार खिलाड़ियों की खोज की है। उनकी अगुवाई वाली चयन समिति ने यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान जैसे खिलाड़ियों पर भरोसा जताया और उन्हें टीम में मौका दिया। इन खिलाड़ियों ने चयनकर्ताओं की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। वहीं, अब अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी से भी खतरनाक एक और धाकड़ खिलाड़ी तैयार कर लिया है, जिसे जल्द टीम इंडिया में एंट्री मिल सकती है।

Ajit Agarkar ने तैयार किया बुमराह-शमी से भी खतरनाक गेंदबाज 

Ajit Agarkar

भारत में खेले गए रणजी ट्रॉफी 2024 में युवा खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन कर दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। इस दौरान 26 वर्षीय खिलाड़ी ने भी अपनी गेंदबाजी से दर्शकों का दिल जीत लिया। यह खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट शानदार गेंदबाजी करता नजर आया, जिसके बाद कहा जा रहा है कि अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह से भी खतरनाक गेंदबाज खोज निकाला है।

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं उसका नाम वैभव अरोड़ा है। हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए इस खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन दिखाया। दरअसल, सोशल मीडिया पर वैभव अरोड़ा की गेंदबाजी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वह अपनी कातिलाना गेंदबाजी से विकेट उखाड़ते नजर आ रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

पलक झपकते ही उखाड़ता है स्टम्प

team india

वायरल हो रहा वीडियो आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स ने कुछ दिन पहले अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। इसमें वैभव अरोड़ा ने पलक झपकते ही स्टंप्स उखाड़ दी। उनकी गेंद की गति इतनी तेज थी कि बल्लेबाज भी उसे देख नहीं पाया। वहीं, अब उम्मीद की जा रही है कि वैभव अरोड़ा को अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) जल्द ही टीम में मौका दे सकते हैं।

पिछले कुछ समय में उन्होंने कई युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है। बता दें कि रणजी ट्रॉफी 2024 में वैभव अरोड़ा ने हिमाचल प्रदेश के लिए 7 मुकाबले खेलते हुए 11 पारियों में 28 विकेट चटकाई है। इसी के साथ वह टीम के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं। उनके इस दमदार प्रदर्शन को देखते हुए उनके टीम इंडिया में एंट्री की संभावनाएं लगाई जाने लगी हैं.

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Mohammed Shami indian cricket team jasprit bumrah Ajit Agarkar Vaibhav Arora