यूएई रवाना होने के लिए अजीत अगकर ने तैयार की 15 सदस्यीय टीम, अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी 3 टी20 मैच, शुभमन (कप्तान), अभिषेक, हर्षित, जीतेश….

Published - 09 Nov 2025, 08:58 AM | Updated - 09 Nov 2025, 09:06 AM

Ajit Agarkar

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज सीरीज का पांचवा और आखिरी टी 20 मुक़ाबला खेला गया। यह मैच बारिश की भेट चढ़ गया और मैच में कोई नतीजा नहीं निकला।

इस सीरीज को भारत ने 2 -1 से अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम अब अफ़ग़निस्तान के खिलाफ टी 20 सीरीज खेलेगी जो की युवा खिलाड़ियों के लिए काफी अहम होने वाली हैं।

इस सीरीज के लिए भारतीय चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर (Ajit Agarkar) ने 15 सदस्य वाली भारतीय टीम को चुना हैं और जिसकी कमान शुभमन गिल के हाथों में होगी। आइये जानते हैं किन किन खिलाड़ियों को टीम में मिली हैं जगह ?

Ajit Agarkar ने शुभमन गिल को सौपी कमान

अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी 26 वर्षीय युवा स्टार बल्लेबाज़ और वनडे और टेस्ट में कमान संभाल रहे शुभमन गिल को दी जा सकती हैं।

गिल ने टेस्ट में बेहतरीन कप्तानी करके सबको प्रभावित किया , हालाँकि वनडे में बतौर कप्तान गिल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पहली सीरीज में 1 -2 से हार का सामना करना पड़ा।

भारतीय चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर (Ajit Agarkar) और कोच गौतम गंभीर उन्हें भविष्य का कप्तान के रूप में देखते हैं और उन्हें अफ़ग़निस्तान के खिलाफ टी 20 सीरीज में कप्तानी दी जा सकती हैं। वहीं, सूर्याकुमार यादव को अफगानिस्तान सीरीज से आराम दिया जा सकता है।

अफ्रीका टेस्ट सीरीज के साथ वनडे की भी 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, शुभमन(कप्तान), रोहित, विराट हार्दिक, कुलदीप...

अभिषेक शर्मा को मिल सकता है उपकप्तानी का मौका

एशिया कप 2025 और ऑस्ट्रेलिया की टी20 सीरीज में धमाकेदार बल्लेबाजी कर रनों की झड़ी लगाने वाले अभिषेक शर्मा को अब उनकी शानदार फॉर्म का इनाम मिल सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में उपकप्तान नियुक्त किया जा सकता है।

अभिषेक पहले भी अपनी घरेलू टीम पंजाब की कप्तानी कर चुके हैं और उनके नेतृत्व में टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। यही कारण है कि चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंप सकते हैं।

इसके अलावा, चयनकर्ताओं और अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की नजर जितेश शर्मा , यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा पर भी है। खासकर यशस्वी जायसवाल पर जिन्होंने हाल के घरेलू मैचों और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है और उम्मीद है कि उन्हें भी अफगानिस्तान टी20 सीरीज में मौका दिया जा सकता है।

कहां खेली जा सकती है भारत-अफगानिस्तान टी20 सीरीज?

भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज सितंबर 2026 में खेले जाने की संभावना है। हालांकि, बीसीसीआई की ओर से अभी तक इसका आधिकारिक शेड्यूल जारी नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह सीरीज सितंबर के पहले सप्ताह में आयोजित की जा सकती है। बहरहाल, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर (Ajit Agarkar) अफगानिस्तान सीरीज के लिए किन खिलाड़ियों पर भरोसा जताएंगे।

अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का संभावित स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा (उप कप्तान), रजत पाटीदार , तिलक वर्मा, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ऋषब पंत (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह , कुलदीप यादव , अक्षर पटेल , खलील अहमद, रवि बिश्नोई, क्रुणाल पंड्या, हर्षित राणा, यश दयाल ।

ये भी पढ़े : सालों बाद पाकिस्तान दौरे पर जाएगी ये खूंखार टीम, टी20-वनडे सीरीज के लिए हुआ शेड्यूल का ऐलान

Disclaimer: अफगानिस्तान सीरीज के लिए बीसीसीआई की ओर से अभी कोई आधिकारिक टीम घोषित नहीं की गई है। यह संभावित टीम मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार हैं। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

Tagged:

indian cricket team Shubhman Gill Ajit Agarkar IND vs AFG

भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज सितंबर 2026 में खेले जाने की संभावना है। हालांकि बीसीसीआई ने अभी तक इसका आधिकारिक शेड्यूल जारी नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है कि यह सीरीज सितंबर के पहले दो हफ्तों में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित की जाएगी।

अब तक भारत और अफगानिस्तान के बीच 9 टी20 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से भारत ने 8 मैच जीते हैं, जबकि 1 मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। अफगानिस्तान अभी तक भारत को टी20 में हरा नहीं सका है।