अजित अगरकर ने टी20 के लिए फिक्स किया टीम इंडिया का कप्तान, इस खूंखार खिलाड़ी को सौंपी कमान
Published - 05 Dec 2025, 01:30 PM | Updated - 05 Dec 2025, 01:32 PM
Table of Contents
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इन तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के बाद भारतीय टीम (Team India) पांच मैचों की T20 श्रृंखला भी खेलेगी। इस T20 श्रृंखला के लिए मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने भारतीय टीम के कप्तान का ऐलान कर दिया है।
अजीत आगरकर ने एक ऐसे खिलाड़ी को भारतीय टीम (Team India) की कप्तानी T20 सीरीज के लिए सौंपी है जिसने अब तक एक भी T20 सीरीज अपनी कप्तानी में नहीं हारी है। चलिए आपको विस्तार से बताते हैं।
T20 सीरीज के लिए अजीत अगरकर ने किया Team India के कप्तान का ऐलान
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच पांच मैचों की T20 श्रृंखला की शुरुआत 9 दिसंबर से होने जा रही है। पहला T20 मुकाबला कटक के मैदान पर खेला जाएगा, और इसी मुकाबले से T20 सीरीज की शुरुआत भारतीय टीम (Team India) करेगी। T20 श्रृंखला के लिए सूर्यकुमार यादव को भारत की टीम का कप्तान बनाया गया है।
सूर्यकुमार यादव को बनाया गया टीम का कप्तान
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की T20 श्रृंखला के लिए भारतीय टीम (Team India) की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है। सूर्या की कप्तानी में अब तक भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है और लगभग हर सीरीज में जीत हासिल की है। बतौर कप्तान और बतौर बल्लेबाज सूर्या का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है, लेकिन बीते कुछ समय में उनकी बल्लेबाजी में गिरावट देखने मिला है। लेकिन कप्तानी पर इसका फिलहाल कोई भी असर दिखाई नहीं दिया है।
सूर्यकुमार यादव को साल 2024 टी20 विश्व कप के बाद भारत (Team India) की T20 टीम का नया कप्तान बनाया गया था। रोहित शर्मा ने T20 फॉर्मेट से रिटायरमेंट लिया था और उसके बाद सूर्या को टीम की कप्तानी मिली थी, और लगभग हर सीरीज में उन्होंने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया और जीत दिलाई।
यह भी पढ़ें: अफ्रीका टी20 सीरीज टीम में जगह बनाने लायक नहीं थे ये 3 खिलाड़ी, कोच गंभीर की सिफारिश से मिला मौका
बतौर कप्तान ऐसा है सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड
भारतीय टीम (Team India) के कप्तान सूर्यकुमार यादव की बात की जाए तो उन्होंने अब तक बतौर कप्तान 34 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है जिनमें से 25 मैचों में टीम को जीत मिली है और सिर्फ पांच मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। उनका रिकार्ड काफी शानदार है। बतौर बल्लेबाज भी उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने की होगी चुनौती
भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव की बात की जाए तो अब इस सीरीज से कहीं ना कहीं t20 विश्व कप 2026 का काउंटडाउन भी शुरू हो जाएगा। ऐसे में अपनी खोई हुई लय सूर्यकुमार यादव इस सीरीज से हासिल करना चाहेंगे और भारतीय टीम भी एक बेहतर कांबिनेशन बनाना चाहेगी जो t20 विश्व कप में खेल सके। भारत की टीम का कॉम्बिनेशन भी काफी अच्छा नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें: IPL 2026 ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ियों की फूटेगी किस्मत, कोई भी फ्रेंचाइजी खरीदने में नहीं दिखाएगी दिलचस्पी
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।