अफगानिस्तान टी20 सीरीज के लिए अजित अगरकर ने तय की 15 सदस्यीय टीम इंडिया, शुभमन (कप्तान), ऋषभ, ध्रुव, सिराज, जसप्रीत
Published - 28 Nov 2025, 03:49 PM
Table of Contents
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 30 नवंबर से 3 मैचों की ODI सीरीज़ खेली जानी है। इसके बाद भारतीय टीम (Team India) को साल 2026 की शुरुआत में टी20 विश्व कप भी खेलना है। लेकिन उसी साल टीम अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज भी खेलती हुई दिखाई देगी।
अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम क्या हो सकती है चलिए उसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।
अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिए 15 सदस्यीय Team India आई सामने
भारत और अफगानिस्तान की टीम के बीच साल 2026 में सितंबर के महीने में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इस टी20 सीरीज के लिए भारत (Team India) की टीम में कई युवा खिलाड़ियों का मौका मिल सकता है जो लगातार आईपीएल घरेलू क्रिकेट में रन बना चुके हैं। बीसीसीआई ने अभी से टीम के कई सारे खिलाड़ी शॉर्ट लिस्ट कर लिए हैं। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं हुआ है। इस सीरीज में टीम का कप्तान भी बदल सकता है।
शुभमन गिल कर सकते हैं टीम की कप्तानी
अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के लिए भारतीय टीम (Team India) के कप्तान की बात की जाए तो शुभमन गिल को कप्तानी की जिम्मेदारी दी जा सकती है। भारतीय टीम के वर्तमान कप्तान सूर्यकुमार यादव टी20 विश्व कप 2026 के बाद आगे कंटीन्यू करेंगे या नहीं इसको लेकर संभावनाएं बेहद कम है, ऐसे में गिल को टी20 टीम का नया कप्तान बनाया जा सकता है।
हार्दिक- पंत का टी20 में होगा कमबैक
अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 श्रृंखला में भारतीय टीम (Team India) के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का कमबैक हो सकता है जो फिलहाल चोटिल चल रहे है, लेकिन साल 2026 की सीरीज में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। वही ऋषभ पंत जो की टी20 विश्व कप के बाद भारत की टी20 टीम का हिस्सा नहीं बन पाए हैं उन्हें भी टी20 टीम में जगह मिल सकती है।
इन खिलाड़ियों को मिल सकती है टीम में जगह
इसके अलावा अगर भारतीय टीम (Team India) की बात की जाए तो अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, जैसे खिलाड़ियों के कंधों पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी हो सकती है।
वहीं टीम में अगर गेंदबाजी की बात की जाए तो जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह के कंधों पर गेंदबाजी की जिम्मेदारी हो सकती है। बीते कुछ समय में इन गेंदबाजों ने भारतीय टीम के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है और कई मैच टीम को जिताएं हैं।
अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का संभावित स्क्वाड
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।
यह भी पढ़ें: शुभमन नहीं, अब ये खिलाड़ी संभालेगा रोहित के साथ ओपनिंग, अफ्रीका वनडे सीरीज में टीम इंडिया होगी और मजबू
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।