अजीत अगरकर को लगा झटका, ये 2 खिलाड़ी बनने जा रहे हैं टीम इंडिया के नए सेलेक्टर्स, बोर्ड ने किया नाम का खुलासा

Published - 17 Sep 2025, 12:08 PM | Updated - 17 Sep 2025, 12:42 PM

Ajit Agarkar

Ajit Agarkar : टीम इंडिया इस वक्त संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में एशिया कप 2025 में कम्पीट कर रही है और ट्रॉफी जीतने को लेकर उसकी तैयारी भी जबरदस्त दिख रही है। एक और जहां टीम अच्छा कर रही है, वहीं, टीम की चयन समिति के विस्तार को लेकर जरूरी कदम बढ़ाए जा रहे हैं।

इस क्रम में दो खिलाड़ियों के नाम प्रमुखता से आगे आ रहे हैं, जिन्हें लेकर कहा जा रहा है कि इनके आने से मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) झटका लग सकता है। फिलहाल अभी ये प्रक्रिया की शुरुआत है लेकिन क्रिकेट प्रेमी इस घटनाक्रम को लेकर काफी उत्सकता दिखा रहे हैं। इसके लिए लिस्ट में दो नाम सामने आ चुके हैं।

Ajit Agarkar को लगेगा झटका!

टीम इंडिया के मौजूदा सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) को बड़ा झटका लगता दिख रहा है। दिलचस्प बात यह है कि इस रेस में टीम इंडिया के दो पूर्व क्रिकेटर का नाम भी शामिल हो चुका है।

इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि टीम की भविष्य की चयन प्रक्रिया में बदलाव आ सकते हैं, ताकि प्रदर्शन, रणनीति और युवा प्रतिभाओं को तरजीह दी जा सके। अजीत अगरकर (Ajit Agarkar), जिन्हें पहले टीम चयन के फैसलों में अग्रिम भूमिका मिली हुई थी, अब नए चयनकर्ताओं के समिति में जुड़ने से उनकी भूमिका में फेरबदल हो सकता है।

बीसीसीआई की ओर से स्पष्ट किया गया है कि दो नये चयनकर्ताओं को चयन समिति में जोड़ना है, इसके बाद आरपी सिंह और प्रज्ञान ओझा देश के नए राष्ट्रीय चयनकर्ता बनने की दौड़ में हैं। यह कदम चयन समिति की संरचना में एक बड़े बदलाव का संकेत है।

ये भी पढ़ें- एशिया कप 2025 के बीच मचा बवाल, नशीली दवा लेकर खेल रहा था ये स्टार खिलाड़ी, अब मिली भयानक सजा

तेज गेंदबाज RP Singh की दावेदारी

2007 के टी20 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे आरपी सिंह ने भारत के लिए 82 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। भारत के लिए खेलते हुए उन्होंने 14 टेस्ट, 58 वनडे और 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कुल 124 विकेट हासिल किए हैं। जबकि घरेलू क्रिकेट में वो सेंट्रल जोन से आते हैं और उन्होंने ज्यादातर क्रिकेट उत्तर प्रदेश के लिए खेला है।

इसके अलावा, आरपी 2016-17 में पार्थिव पटेल की कप्तानी में गुजरात की रणजी ट्रॉफी जीतने वाली टीम का हिस्सा भी रहे थे। वहीं, आईपीएल में खेलते हुए आरपी ने 82 मैचों में गेंदबाजी की। इस दौरान 7.9 की इकोनॉमी से उन्होंने 90 विकेट झटके।

Pragyan Ojha भी सेलेक्टर्स की रेस में शामिल

प्रज्ञान ओझा टेस्ट क्रिकेट के विशेषज्ञ रहे हैं और उन्होंने भारत के लिए 144 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए हैं, जिनमें 113 टेस्ट विकेट शामिल है। ओझा ने अपने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच में 10 विकेट लिए थे, जो काफी चर्चित में रहा था। वहीं, घरेलू क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने हैदराबाद, बंगाल और बिहार के लिए क्रिकेट खेला है। हालांकि उनका सर्वाधिक योगदान हैदराबाद के लिए रहा है।

ओझा ने इंडियन प्रीमियर लीग में भी शानदार परफॉर्म किया है, उन्होंने 92 मैचों में 89 विकेट अपने नाम किए हैं। प्रज्ञान ओझा मुंबई इंडियंस और डेक्कन चार्जर्स का हिस्सा रह चुके हैं। इसके अलावा, वो आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के सदस्य रहे और भारतीय क्रिकेटर्स एसोसिएशन के भी सदस्य के तौर पर काम कर चुके हैं।

आरपी सिंह, और प्रज्ञान ओझा की एंट्री पक्की

आरपी सिंह और प्रज्ञान ओझा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सीनियर चयन समिति में शामिल होने के लिए प्रमुख दावेदारों में से हैं, क्योंकि अजीत आगरकर (Ajit Agarkar) की टीम से सुब्रतो बनर्जी और एस. शरथ की विदाई लगभग तय मानी जा रही है। ये दोनों पूर्व खिलाड़ी इस पद के लिए आवेदन करने के बाद दौड़ में सबसे आगे हैं, और उम्मीद है कि बीसीसीआई की एजीएम से पहले क्रिकेट एडवाइजरी कमिटी इन नामों को मंजूरी दे देगी।

वहीं, बीसीसीआई मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, पूरी प्रक्रिया जल्द ही अंतिम रूप ले सकती है, और आने वाले मैचों और श्रृंखलाओं के लिए टीम का चयन इन नए चेहरों की भूमिका के अनुरूप हो सकता है।

उम्मीद की जा रही है कि अजीत अगरकार (Ajit Agarkar) के साथ दो नये सदस्यों के जुड़ने का यह परिवर्तन टीम इंडिया के चयन पैनल के ढांचे में नई संभावनाएं लेकर आएगा। युवा खिलाड़ियों को अधिक पारदर्शी और खुली सुनवाई मिल सकती है। वहीं, चयनकर्ता-पैनल में रणनीतिक-क्रिकेटिंग निर्णयों की गुणवत्ता भी बढ़ेगी, खासकर तब जब गेंदबाजों और स्पिनरों के चयन की बात हो।

ये भी पढ़ें- जसप्रीत बुमराह ने बीच टूर्नामेंट दिया धोखा, एशिया कप 2025 के इस इम्पॉर्टेंट मैच से हुए बाहर

Tagged:

team india Ajit Agarkar bcci PRAGYAN OJHA RP Singh Selection Committee