Ajit Agarkar: बदलाव को दौर से गुज़र रही भारतीय टीम में इन दिनों कई खिलाड़ियों को मौका मिल रहा है. आईपीएल 2024 और भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सेलेक्टर बार-बार मौका दे रहे हैं. हालांकि एक खिलाड़ी भारतीय टीम में ऐसा है, जिसने अपने हालिया प्रदर्शन से खासा निराश किया. बावजूद इसके अजीत अगरकर इस खिलाड़ी को बार-बार मौका देना चाह रहे हैं. इस खिलाड़ी को श्रीलंका दौरे पर भी शामिल किया गया है.
Ajit Agarkar ने दिया इस खिलाड़ी को मौका
- टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार अजीत अगरकर और भारतीय टीम मैनेजमेंट बाएं हाथ के गेंदबाज़ के रूप में खलील अहमद (Khaleel Ahmed) पर भरोसा जताना चाहता है.
- उन्हें टी-20 प्रारूप में लगातार मौका मिलने की बात सामने आ रही है. भारतीय टीम ने श्रीलंका दौरे पर खेली जाने वाली तीन मैच की टी-20 सीरीज और वनडे सीरीज़ के लिए खलील अहमद का चयन किया है.
- लेकिन खलील ने अपने हालिया प्रदर्शन से खासा निराश किया है. हाल ही में उन्हें ज़िम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में मौका मिला. लेकिन वो कुछ खास नहीं कर सके.
Indian cricket updates.
- Selectors keen to pick Arshdeep for BGT
- Arshdeep is likely to play in Duleep Trophy
- Tilak is currently injured
- Selectors want to nurture Riyan Parag, Harshit
- Selectors want to try out left arm options in white ball like… pic.twitter.com/c0PTH5InDt— Johns. (@CricCrazyJohns) July 25, 2024
खलील ने किया निराश
- साल 2019 के बाद खलील ने भारतीय टीम में साल 2024 में अपनी जगह बनाई थी. आईपीएल 2024 के बाद उन्हें टी-20 विश्व कप 2024 के स्क्वाड में रिज़र्व खिलाड़ी को तौर पर शामिल किया गया था.
- हालांकि उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. बाद में उन्हें ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैच की टी-20 सीरीज़ खेलने का मौका मिला. लेकिन इस सीरीज़ में खलील की गेंदबाज़ी में धार नहीं देखी गई.
- वो फ्लॉप साबित हुए. वो तीन मैच में केवल 2 ही विकेट हासिल कर सके. इसके बावजूद उन्हें श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी-20 और वनडे सीरीज़ के लिए चयानित किया गया है.
अब तक ऐसा रहा है करियर
- भारत के लिए अब तक खलील अहमद (Khaleel Ahmed) का करियर लंबा नहीं हुआ है. उन्होंने अब तक खेले गए 11 मैच में 15 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया है.
- जबकि 17 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी ने 16 विकेट चटकाएं हैं. फिलहाल खलील श्रीलंका के खिलाफ अंतिम एकादश में मौका मिलने की उम्मीद लगाए बैठे हैं.
ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: मोर्कल या जहीर खान नहीं, 235 विकेट लेने वाला ये भारतीय दिग्गज बनेगा गेंदबाजी कोच, इस खबर ने मचा दिया तहलका