विराट कोहली और रोहित पर इस बात का दबाव डाल अजीत अगरकर, ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज से पहले खुली बोर्ड की पोल

Published - 23 Sep 2025, 09:03 PM | Updated - 23 Sep 2025, 09:12 PM

Ajit Agarkar Give Pressure On Virat Kohli And Rohit Sharma To Do This Thing Expose The Board Conspiracy Before The Australia Odi Series

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम को अब लिमिटेड ओवर फॉर्मेंट में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। इस दौरे पर टीम इंडिया एकदिवसीय और टी-20 सीरीज खेलने वाली है। वनडे मुकाबलों में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी होने वाली है।

लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज से पहले टीम इंडिया को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है। बताया जा रहा है कि टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) पर दबाव बना रहे हैं। क्या है पूरी बात? जानिए....

ये भी पढ़ें- दिनेश कार्तिक (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, केदार जाधव, स्टुअर्ट बिन्नी... हांगकांग सिक्सेस के लिए कुछ ऐसी 7 सदस्यीय टीम इंडिया

ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले रोहित और Virat Kohli पर है ये दबाव

भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच में अगले महीने तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज शुरू होने वाली है। जैसा कि हम जानते हैं कि अब रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) सिर्फ एकदिवसीय सीरीज में ही खेलने दिखाई देंगे। इसी के चलते वो काफी समय से मैदान से भी दूर हैं।

ऐसे में टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने दोनों खिलाड़ियों से इंडिया-ए के लिए ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज खेलने के लिए कहा है। रिपोर्ट में कहा गया है रोहित शर्मा से इस बारे में ठीक बात हुई है, लेकिन विराट कोहली ने साफ जवाब नहीं दिया है।

रोहित शर्मा खेल सकते हैं ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ सीरीज

ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ इंडिया ए को 30 सितंबर से सीरीज खेलनी है। रेव स्पोर्ट्स का दावा है कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की बात पर चुप्पी साधी हुई है। वहीं, वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा इंडिया ए की इस सीरीज में खेलने नजर आ सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत 30 सितंबर से होने वाली है। सीरीज का पहला मैच 30 सितंबर, दूसरा 3 अक्टूबर और 5 अक्टूबर को खेला जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेगी।

लंदन में बेटे और पत्नी के साथ Virat Kohli

हाल ही में विराट कोहली की एक तस्वीर सामने आई है, जहां पर वो अपनी पत्नी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और अपने बेटे के साथ दिखाई दिए हैं। खिलाड़ी को इंग्लैंड के लंदन में अनुष्का और अपने बेटे के साथ देखा गया था। वहीं, टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में जमकर अभ्यास कर रहे हैं। माना जा रहा है कि रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की सीरीज में नजर आ सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के Virat Kohli और रोहित की होगी वापसी

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इंग्लैंड सीरीज से पहले टेस्ट फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया था। वहीं, आईसीसी टी-20 विश्व कप जीतने के बाद टी-20 को भी अलविदा कह दिया था। अब दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट खेलते नजर आते हैं। माना जा रहा है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा आईसीसी वनडे विश्व कप 2027 में खेलने के बाद पूरी तरह से क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।

क्या ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ Virat Kohli और रोहित को मैदान पर उतरना चाहिए?

रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये दोनों ही खिलाड़ी मैच का रुख बदल सकते है। लेकिन लंबे समस ये खेल से दूर रहने के चलते उन्हें ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मैदान पर उतरने से लय में वापसी का मौका मिल सकता है। हालांकि, कुछ का कहना ये भी है कि ऑस्ट्रेलिया और भारत की पिचों में काफी अंतर होगा। ऐसे में देखना होगा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा इंडिया ए के खिलाफ मैदान पर उतरते हैं या नहीं....

ये भी पढ़ें- श्रीलंका को पाकिस्तान के खिलाफ लगा झटका, मैच शुरू होने से पहले ही खतरनाक खिलाड़ी हुआ बाहर

Tagged:

Virat Kohli team india Rohit Sharma Ajit Agarkar bcci ind vs aus cricket news IND A vs AUS A India A Vs Australia A
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज 19 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में 152 मैच खेले गए हैं। इसमें 54 मैच टीम इंडिया ने और 84 ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं। 10 मैचों का कोई रिजल्ट नहीं निकला है।