"उसने गलत तो..", रिंकू सिंह और गिल को टी20 वर्ल्ड कप से बाहर करने पर अजीत अगरकर ने तोड़ी चुप्पी, बताई बड़ी वजह

author-image
Nishant Kumar
New Update
ajit agarkar gave the reason for not selecting rinku-singh and Gill in the T20 World Cup 2024 team

रिंकू सिंह (Rinku Singh) को लेकर किसी ने नहीं सोचा था कि उनका चयन टी20 वर्ल्ड कप 2024 के स्क्वॉड में नहीं होगा. इसके पीछे का कारण पिछले कुछ महीनों से उनका शानदार फॉर्म रहा है. उन्होंने जब से इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए डेब्यू किया है, तब से टीम को किसी भी मौके पर निराश नहीं किया है. बावजूद इसके उनका नाम 15 सदस्यीय मुख्य स्क्वॉड में शामिल नहीं है, जो हर किसी के लिए चौंकाने वाला फैसला है.

रिंकू सिंह का चयन नहीं होने के लेकर अब तक कई बड़े दिग्गज अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. जबकि फैंस तो लगातार चयनकर्ताओं पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. इसी कड़ी में अब मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस पर सफाई दी है. उन्होंने रिंकू के साथ गिल को भी ना चुनने की वजह का खुलासा किया है.

अजित अगरकर ने Rinku Singh के सिलेक्शन पर दिया बयान

  • अजित अगरकर ने बताया कि विश्व कप टीम का चयन करते समय रिंकू सिंह (Rinku Singh) के नाम की काफी चर्चा हुई थी.
  • रिंकू को ड्रॉप करना बेहद ही कठिन निर्णय था. लेकिन अब यह बात सामने आई है कि टीम में एक स्पिनर की जरूरत ज्यादा है, जो टीम को विविधता दे सकता है.
  • इसके चलते अक्षर पटेल को तरजीह दी गई. अक्षर गेंद को स्पिन कराने के साथ बल्लेबाजी में बढ़िया योगदान दे सकते हैं. इसके चलते रिंकू का पत्ता काटा गया है.

"रिंकू सिंह ने कुछ भी गलत नहीं किया" अजीत अगरकर

रिंकू सिंह (Rinku Singh) का टी20 विश्व कप 2024 में चयन ना होने वाले मामले पर अब अजीत अगरकर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा,

"मैं कहूंगा कि भारतीय टीम का चयन करते समय यह हमारे लिए सबसे कठिन निर्णय था. क्योंकि रिंकू सिंह ने कुछ भी गलत नहीं किया है या कुछ भी गलत नहीं है. यहा तक कि शुभमन गिल ने भी कुछ गलत नहीं किया. ईमानदारी से कहूं तो दोनों ने अब तक बढ़िया किया है. लेकिन यह सब संयोजन पर निर्भर करता है.

अब हमारे पास दो कलाई के स्पिनर हैं, इसलिए रोहित के पास अधिक विकल्प होंगे. तो इसे दुर्भाग्य ही कहा जा सकता है. रिंकू को रिजर्व में रखा गया है. वह 15 सदस्यीय टीम में जगह बनाने के काफी करीब थे. अंत में हम केवल 15 खिलाड़ी ही चुन सकते हैं."

एक अतिरिक्त स्पिनर के लिए हुआ फेरबदल- अजीत अगरकर

अजीत अगरकर ने आगे स्पष्टीकरण देते हुए कहा,

"जब आप पूरी टीम के बारे में सोच रहे होते हैं. तो आप केवल एक खिलाड़ी के बारे में नहीं सोचते हैं, विश्व कप के लिए टीम चुनते समय आपको दुनिया के सभी स्पिनरों के बारे में सोचना होगा. हमने फैसला किया और टीम में एक अतिरिक्त स्पिनर लाया. मैं केवल यह कह सकता हूं कि रिंकू सिंह (Rinku Singh) को रिजर्व खिलाड़ी के रूप में चुना गया है. वह ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में तो टीम के साथ जाएगा ही."

View this post on Instagram

A post shared by BBC News Hindi (@bbchindi)

Rinku Singh बने रिजर्व खिलाड़ियों का हिस्सा

  • गौरतलब हो कि रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने भारत के लिए टी20 क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन किया है.
  • आईपीएल में भी वह अच्छी फॉर्म में हैं. लेकिन फिर भी उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया के मेन स्क्वाड में जगह नहीं मिली.
  • उन्हें रिजर्व खिलाड़ी के रूप में चुना गया. लेकिन 25 वर्षीय बल्लेबाज के पास अभी भी मुख्य दल में जगह बनाने का मौका है और वो इसके हकदार भी हैं.

ये भी पढ़ें:  T20 World Cup 2024 से पहले वेस्टइंडीज का हुआ बेड़ा गर्क, इस विकेटकीपर पर ICC ने 5 साल का लगाया बैन, वजह है खतरनाक

team india indian cricket team Ajit Agarkar Rinku Singh T20 World Cup 2024