टीम इंडिया में इस खिलाड़ी की शुरू हुई उल्टी गिनती, अब भी नहीं किया सुधार तो अजीत अगरकर जबरदस्ती करेंगे बाहर

Published - 10 Jan 2024, 10:25 AM

टीम इंडिया में इस खिलाड़ी की शुरू हुई उल्टी गिनती, अब भी नहीं किया सुधार तो Ajit Agarkar जबरदस्ती करे...

Ajit Agarkar: टी20 विश्व कप 2024 की तैयारी के लिए टीम इंडिया अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने जा रही है. भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज 11 जनवरी से शुरू होने वाली है. हाल ही में अजीत अगरकर (Ajit Agarkar)की अगुवाई वाली चयन समिति ने इसकी घोषणा की है.

इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को टीम में जगह मिली है, जिसके लिए अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए यह सीरीज अहम होगी. अगर वह खिलाड़ी इस सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाता है तो संभावना है कि यह खिलाड़ी मुश्किल ही टी20 वर्ल्ड कप में खेलता हुआ नजर आएगा. आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी?

इस खिलाड़ी को Ajit Agarkar ने दिया मौका

Virat Kohli ने जानबूझकर तबाह कर दिया इन 3 खिलाड़ियों का करियर, टीम में होने के बावजूद नहीं दिया डेब्यू का मौका

मालूम हो कि अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई वाली कमेटी ने हाल ही में रोहित शर्मा की कप्तानी में अफगानिस्तान के खिलाफ टीम का ऐलान किया है. इस दौरान विराट कोहली को भी टीम में जगह मिली है. आपको बता दें कि विराट और रोहित दोनों ने करीब 14 महीने से टी20 फॉर्मेट नहीं खेला है. लेकिन अब वह वापस लौट आये हैं. एक खिलाड़ी के तौर पर रोहित की टीम में जगह सुरक्षित थी. लेकिन विराट को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं था . इसका कारण टी20 में कोहली का स्ट्राइक रेट है.

विराट कोहली का स्ट्राइक रेट 138 है

आपको बता दें कि टी20 में विराट कोहली का स्ट्राइक रेट 138 का रहा है, जो टी20 के हिसाब से एक बल्लेबाज के लिए ज्यादा खास नहीं है. अगर हम आधुनिक क्रिकेट को देखें तो मध्यक्रम के बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट 140+ होना चाहिए. वही अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की अध्यक्षता वाली चयन समिति का मानना है कि सभी टी20 क्रिकेट में सभी बल्लेबाजों ने तूफानी खेल खेले.

ऐसे में विराट उनके माइन्ड्सेट से थोड़ा बाहर बैठ जाते हैं. हालांकि, पिछले कुछ समय में पूर्व भारतीय कप्तान ने टी20 में एंकर की भूमिका निभाते हुए अच्छा प्रदर्शन किया है. लेकिन टीम प्रबंधन और चयनकर्ता उनसे बेहतर की उम्मीद कर रहे हैं. ऐसे में अफगानिस्तान सीरीज में उनके पास अच्छा मौका है.

कैसा रहा विराट कोहली का टी20 करियर?

गौरतलब है कि विराट कोहली ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. इस दौरान एक अर्धशतक भी लगाया था. अगर उनके ओवरऑल करियर की बात करें तो उन्होंने 115 मैचों में 52.73 की औसत से 4008 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 138 और उच्चतम स्कोर 122* रन है. विराट ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 1 शतक और 37 अर्धशतक लगाए हैं. विराट दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं ,जिन्होंने 50 से ज्यादा की औसत से 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें : ब्रेकिंग: CSK में होने जा रही है राजस्थान रॉयल्स के इस खिलाड़ी की एंट्री, खुद पोस्ट कर दी फैंस को जानकारी

Tagged:

Ajit Agarkar Virat Kohli IND vs AFG india-vs-afghanistan team india
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.