Abhimanyu Easwaran समेत ये 3 खिलाड़ी डेब्यू करने को तैयार, इंग्लैंड में चमकेगी इन खिलाड़ियों की किस्मत
Published - 24 May 2025, 05:50 PM | Updated - 24 May 2025, 05:51 PM

Table of Contents
Abhimanyu Easwaran: रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट को अलविदा कहने के बाद से टीम इंडिया बदलाव के दौर में है। कप्तान से लेकर खिलाड़ी तक, टीम में तमाम युवा खिलाड़ियों को मौका मिल रहा है। भारतीय टीम अगले महीने 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज करने वाली है। जिसके लिए बीसीसीआई ने टीम का ऐलान कर दिया है। अब खास बात ये है कि इस सीरीज में तीन युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है। जिनके प्लेइंग-11 में भी शामिल होने की पूरी गुंजाइश है। इसमें अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) का नाम भी शामिल है।
ये भी पढ़ें- टीम से बाहर चल रहे ऋषभ पंत को बीसीसीआई ने दे दी बड़ी जिम्मेदारी, खिलाड़ी को फॉर्म पर उठे सवाल
अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran)
बीसीसीआई ने अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका दिया है। इस अहम सीरीज में खिलाड़ी को प्लेइंग-11 में भी जगह मिल सकती है। वो इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ इंडिया ए के कप्तान भी हैं। इंग्लैंड की तेज तर्रार पिचों पर खिलाड़ी को खेलने का अनुभव प्राप्त होने के बाद हेड कोच गौतम गंभीर उन्हें प्लेइंग-11 में मौका दें सकते हैं। खिलाड़ी ने 101 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 48.87 औसत से 7674 रन बनाए हैं।
अर्शदीप सिंह

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी इंग्लैंड के खिलाफ प्लेइंग-11 में मौका मिल सकता है। अर्शदीप को टीम इंडिया के लिए बाकी दोनों फॉर्मेट में खेलने का मौका मिल चुका है। लेकिन वो टेस्ट में अभी टीम के लिए डेब्यू नहीं कर सके हैं। लेकिन इंग्लिश टीम के खिलाफ उन्हें खेलने का मौका मिल सकता है। चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर का कहना है कि जसप्रीत बुमराह मुमकिन है कि पूरी सीरीज में टीम का हिस्सा न हों, ऐसे में ये अर्शदीप के लिए अच्छा मौका हो सकता है। वो टीम के लिए अच्छा परफॉर्म करके अपनी जगह नियमित कर सकते हैं।
साई सुदर्शन
आईपीएल में साई सुदर्शन ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है। अब तक वो आईपीएल में 617 रन बना चुके हैं। उनकी परफॉर्मेंस के दम पर उनकी टीम गुजरात टाइटंस प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की जगह साई सुदर्शन को उनको विकल्प माना जा रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ साईं टीम इंडिया के लिए की प्लेयर साबित हो सकते हैं। खिलाड़ी ने 29 फर्स्ट क्लास मैच में 7 बार 100, एक 200 और पांच बार 50 के साथ 1957 रन बनाए हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया स्क्वॉड
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran), करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरैल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव।
ये भी पढ़ें- इंग्लैंड में होगी टीम इंडिया के दूसरे जसप्रीत बुमराह की परीक्षा