Virat Kohli: विश्व कप 2023 में विराट कोहली (Virat Kohli) अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक दिवसीय क्रिकेट में 49वां शतक जड़ सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है. वह वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट से बस एक कदम दूर है.
वहीं दूसरी तरफ भारत में सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) खेली जा रही है. जिसमें युवाओं का बोलबाला देखने को मिल रहा है. इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में एक खिलाड़ी ने विराट कोहली (Virat Kohli) के स्टाइल में शतकीय पारी. इस युवा खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया के लिए दावेदारी पेश कर दी है,
अजित अगरकर ने ढूंढ निकाला दूसरा Virat Kohli
अजित अगकर जब से टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता बने हैं. तब से कई खिलाड़ियों का टीम इंडिया में खेलने का सपना पूरा हुआ है. उनके कार्यकाल में युवा प्लेयर्स की उम्मीदें जगी हैं कि शानदार प्रदर्शन के दम पर उन्हें मैन इन ब्लू में खेलना का मौका मिल सकता है.
विराट कोहली (Virat Kohli) कई युवा खिलाड़ियों के प्रेरणा है. वह उन्हें देखकर आगे बढ़ना चाहते हैं. वहीं सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) के फाइनल में एक खिलाड़ी विराट स्टाइल में पारी खेली है.
विराट बड़े मैचों में खासकर बड़ी पारी खेलते है. उनके नक्से कदम पर युवा बल्लेबाज अनमोलप्रीत सिंह(Anmolpreet Singh) निकल पड़े हैं. उन्होंने फाइनल मुकाबले में बरौड़ा के खिलाफ आक्रामक शतकीय पारी खेली.
ठोका तूफ़ानी शतक, टीम इंडिया में हो सकती एंट्री
अनमोलप्रीत सिंह (Anmolpreet Singh) सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) नें पंजाब की ओर से खेल रहे हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में बरौड़ा के खिलाफ तूफानी शतकीय पारी खेली. अनमोलप्रीत 61 गेंदों में 113 रन बनाए.
इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 6 छक्के भी देखने को मिले. उनकी इस पारी की वजह से पंजाब ने 20 ओवरों में 223 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. अनमोलप्रीत सिंह भारत के उबरते हुए सितारे हैं. जिन्हें शानदार प्रदर्शन के लिए भविष्य में टीम इंडिया मे एंट्री मिल सकता है. यह युवा खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) की तरह काफी टैलेंटेड है. जो भारत के लिए बड़ी भूमिका अदा कर सकते हैं.
Inning of high-class from Anmolpreet Singh in the final of #SMAT2023pic.twitter.com/ob7CHEySGa
— OneCricket (@OneCricketApp) November 6, 2023