फ्यूचर कप्तान को ही अजीत अगरकर ने संन्यास लेने पर किया मजबूर, एशिया कप 2025 से बाहर कर स्टार बल्लेबाज को दिया अल्टीमेटम
Published - 19 Aug 2025, 07:11 PM | Updated - 19 Aug 2025, 07:51 PM

Table of Contents
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो गई है, जिसमें अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में 15 खिलाड़ियों को यूएई भेजने का फैसला किया है।इस दौरान अजीत अगरकर ने एक ऐसे खिलाड़ी को मौका नहीं दिया, जिसे प्रशंसक समेत कई दिग्गज खिलाड़ी भविष्य का कप्तान मान रहे थे। लेकिन अगरकर ने इस खिलाड़ी को मौका नहीं दिया है। अब यह खिलाड़ी कौन है, आइए आपको बताते हैं।
अगरकर ने इस खिलाड़ी को Asia Cup 2025 के लिए टीम में नहीं दिया मौका
दरअसल, अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने श्रेयस अय्यर को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना है। यह थोड़ा हैरान करने वाला है, क्योंकि अय्यर ने आईपीएल 2025 में जिस तरह का प्रदर्शन किया था। जिसके बाद उन्हें एशियाई टूर्नामेंट के लिए टीम में चुने जाने का हकदार माना गया। उन्होंने आईपीएल 2025 में 175 के स्ट्राइक रेट और 50 की औसत से 604 रन बनाए थे। यही वजह है कि उनके चुने जाने की चर्चा थी। लेकिन अजीत अगरकर ने उन्हें मौका नहीं दिया
श्रेयस अय्यर को लेकर अजीत अगरकर ने दी सफाई
एशिया कप (Asia Cup 2025) के लिए टीम इंडिया में नहीं चुने जाने पर श्रेयस अय्यर को लेकर पूछे गए सवाल का अजीत अगरकर ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें मौका नहीं दिया, क्योंकि सभी खिलाड़ी पहले से ही तय हैं और सभी अपनी जगह अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में अय्यर का प्रदर्शन बेशक अच्छा है। लेकिन उन्हें अपनी जगह के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा।
ये भी पढिए : IPL के 27 करोड़ी खिलाड़ी की 7 पैसे की भी इज्जत नही, अगरकर ने दूध में पड़ी मक्खी की तरह टीम इंडिया से निकाल फेंका बाहर
अय्यर का टी20 करियर खत्म
बता दें कि श्रेयस अय्यर ने 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी टी20 मैच खेला था। उसके बाद से उन्हें टीम इंडिया में टी20 फॉर्मेट के लिए मौका नहीं मिला है। जिसके बाद यह लगभग तय है कि अब उनका टी20 करियर खत्म हो गया है।
भविष्य में बीसीसीआई शायद ही उन्हें टी20 के लिए मौका दे। वहीं, वनडे में वह भारतीय टीम का अहम हिस्सा जरूर हैं। लेकिन इस प्रारूप में बीसीसीआई अब उनसे ऊपर उठकर युवा खिलाड़ियों पर भरोसा दिखा रहा है। यही वजह है कि अय्यर की टी20 में वापसी अब नामुमकिन सी लगती है।
भारत के लिए ऐसा रहा अय्यर का प्रदर्शन
एशिया कप (Asia Cup 2025) में नहीं चुने गए अय्यर ने अब तक भारत के लिए 51 मैच खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1104 रन निकले हैं। उनका औसत 30 का और स्ट्राइक रेट 136 का रहा है। उन्होंने 8 अर्धशतक भी लगाए हैं। उन्होंने 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 53 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी, जो उनके आखिरी अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में से एक था।
आईपीएल में ऐसा रहा अय्यर का प्रदर्शन
एशिया कप (Asia Cup 2025) के लिए टीम इंडिया में नहीं चुने जाने वाले श्रेयस अय्यर के में ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो अय्यर ने 215 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 5759 रन बनाए हैं। उनका औसत लगभग 33 का रहा है। उनका स्ट्राइक रेट 131 का रहा है। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक निकले हैं। उन्होंने 36 अर्धशतक भी लगाए हैं
Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया की टीम
सूर्य कुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह
ये भी पढिए : ये 4 खिलाड़ी थे एशिया कप में चुने जाने के असली हकदार, लेकिन कोच गंभीर की जी हजूरी न करने की मिली सजा
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर