टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले अजीत अगरकर बनें चाणक्य, रातों-रात ढूंढ निकाला रोहित-कोहली का रिप्लेसमेंट, भारत को बनाएगा वर्ल्ड चैम्पीयन

Published - 06 Dec 2023, 11:41 AM

टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले Ajit Agarkar बनें चाणक्य, रातों-रात ढूंढ निकाला रोहित-कोहली का रिप्लेसमे...

Ajit Agarkar: वेस्टइंडीज और अमेरिका संयुक्त रुप से अगले साल जून में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) की मेजबानी करने जा रहे हैं. इस टूर्नामेंट से पहले सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई हैं. वहीं दूसरी ओर मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने टी20 विश्व कप से पहले रणनीतियों का जाल बुनना शुरु कर दिया है.

मीडिया में खबरें है कि टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा व्हाइट बॉल क्रिकेट नहीं खेलते हैं तो अगकर इन दोनों खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के तौर पर अपने ट्रम्प कॉर्ड के पत्ते खोल सकते है. विराट-रोहित की जगह इन खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.

Ajit Agarkar ने ढूंढ निकाला रोहित-कोहली का रिप्लेसमेंट

जिस पर है सबसे ज्यादा भरोसा, वही Ajit Agarkar को देगा धोखा, अफ्रीका दौरे पर ये खिलाड़ी कटवाएगा टीम इंडिया की नाक
Ajit Agarkar

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल मिली हार के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रुम मे कलह की खबरें सामने आने लगी है. रोहित शर्मा बुरी तरह से टूट चुके हैं. क्योंकि उनकी कैप्टेंसी में भारत के पास चैंपियन बनने का सुनहरा मौका था. लेकिन फाइनल मुकाबले में खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और रोहित का चैंपियन बनने का सपना चकनाटूर हो गया.

वहीं विराट कोहली व्हाइट बॉल क्रिकेट से दूरी बनाने दिख रहे हैं या फिर यह कहें कि केवल टेस्ट में पूरा फोकस करना चाहते है. वेस्टइंडीज में अगले साल खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) यह प्लेयर नहीं खेलते हैं. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) घरेलू क्रिकेट में दनदन रन बनाने वाले 2 बल्लेबाजों को डेब्यू का मौका दें सकती है.

यह 2 खिलाड़ी कर सकते हैं रोहित-विराट की कमी पूरी

Urvil Patel
Urvil Patel

विराट कोहली और रोहित शर्मा दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में एक है. इन दोनों खिलाड़ियों ने विश्व पटल पर अपनी बैटिंग का लोहा मनवाया है. मगर इनके ही नक्से कदम पर चलने वाले 2 भारतीय खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट में गहरी छाप छोड़ी है. जिन्हें चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ज्यादा लंबे समय तक नजर अंदाज नहीं कर सकते हैं.बता दें कि प्रियांक पांचाल और उर्विल पटेल को टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में मौका मिलता है तो वह विराट-रोहित की बरपाई करने का माद्दा रखते हैं.

Priyank Panchal

उर्विल पटेल ने लिस्ट ए में 13 मुकाबले खेलें हैं जिसमें 45 की औसत से 406 रन बनाए हैं. जबकि 41 टी20 मैचों में 155 की स्ट्राइक रेट से 847 ठोक डाले. वहीं प्रियांक पंचाल के करियर की बात करें तो प्रियांक पंचाल ने 113 फर्स्ट क्लॉस मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 46 की औसत से 8035 रन बनाए हैं. जबकि 96 लिस्ट ए मैचों 40 की औसत से 3571 रन बनाए. वहीं, 59 टी20 मैचों 128 की स्ट्राइक रेट से 1522 देखने को मिले.

यह भी पढ़े: रोहित-विराट या श्रेयस अय्यर नहीं बल्कि यह युवा खिलाड़ी तोड़ेगा ब्रायन लारा का महारिकॉर्ड, खुद दिग्गज ने बताया चौकाने वाला नाम

Tagged:

Ajit Agarkar T20 World Cup 2024 Rohit Sharma Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.