एशिया गेम्स 2026 के लिए अजीत अगरकर ने फिक्स की 15 सदस्यीय टीम, 12 हजार से ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी कप्तान, तो इस खिलाड़ियों को मौका

Published - 09 Nov 2025, 11:00 AM | Updated - 09 Nov 2025, 11:06 AM

Asian Games 2026

Asian Games 2026: एशियन गेम्स 2026 के लिए टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने 15 सदस्यीय टीम फिक्स कर ली है। बोर्ड एशियन गेम्स में 9 हजार से अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी को टीम इंडिया का कप्तान बना सकते हैं तो कई युवा खिलाड़ियों को स्क्वाड में मौका दे सकते हैं।

अगले साल एशियन गेम्स 2026 (Asian Games 2026) का आयोजन जापान के आइची-नागोया प्रांत में होने वाला है और पिछली बार की तरह इस बार भी क्रिकेट को खेलों का हिस्सा बनाया जाएगा। चलिए आपको बताते हैं कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड किन 15 खिलाड़ियों को टूर्नामेंट के लिए जापान रवाना कर सकता है, और किसे टीम की कमान संभालने का मौका मिलेगा।

गायकवाड़ संभाल सकते हैं Asian Games 2026 में कमान

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को बीसीसीआई एक बार फिर कप्तान बनने का मौका दे सकती है। 28 वर्षींय गायकवाड़ ने एशियन गेम्स 2023 में भारतीय टीम की कमान संभाली थी और भारत को स्वर्ण पदक जिताया था।

हालांकि, इस बार भी बीसीसीआई चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर गायकवाड़ को ही कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप सकते हैं। दरअसल, गायकवाड़ के पास कप्तानी का अच्छा-खासा अनुभव है। वह भारत के साथ-साथ घरेलू टीम महाराष्ट्र और आईपीएल इतिहास की सबसे सफल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान हैं।

यही कारण है कि बीसीसीआई उन्हें एक बार फिर कप्तान बनाकर एशियन गेम्स 2026 (Asian Games 2026) के लिए जापान रवाना कर सकती है। बता दें कि, गायकवाड़ की कप्तानी में भारत ने एशियन गेम्स 2023 में स्वर्ण पदक जीता था और वह फर्स्ट क्लास+ लिस्ट ए और टी20 मिलाकर 12000 से अधिक रन बना चुके हैं।

युवाओं पर दिखेगा भरोसा!

एशियन गेम्स 2026 (Asian Games 2026) में हिस्सा लेने के लिए बीसीसीआई युवा खिलाड़ियों को भारी संख्या में रवाना कर सकती है। इस में 14 वर्षींय सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी, अंगकृष रघुवंशी, विप्रज निगम, मयंक यादव को शामिल किया जा सकता है। बता दें कि, इन युवा खिलाड़ियों का बल्ला घरेलू क्रिकेट से लेकर इंडियन प्रीमियर लीग तक हर जगह बोला है।

जहां रघुवंशी ने केकेआर के लिए आईपीएल 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन किया था तो वैभव ने कुछ मैचों में ही अपनी प्रतिभा दिखाकर इंडिया अंडर-19 टीम में जगह पक्की कर ली थी। वहीं, विप्रज निगम के लिए भी आईपीएल का पिछला संस्करण यादगार रहा था, जहां उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से चमक बिखेरी थी।

कब होगा इवेंट का आयोजन?

एशियन गेम्स 2026 (Asian Games 2026) टूर्नामेंट का आयोजन जापान के आइची-नागोया में किया जाएगा। इवेंट 19 सितंबर 2026 से 4 अक्टूबर 2026 के बीच होगा और क्रिकेट के मुकाबले भी इसी समय खेले जाएंगे।

हालांकि, आईची-नागोया में किसी तरह का क्रिकेट मैदान मौजूद नहीं है, लेकिन खबरें हैं कि एशियन गेम्स (Asian Games 2026) के लिए यहां पर नए स्टेडियम का निर्माण करवाया जा सकता है। हालांकि, प्रांत से करीब 3.5 घंटे की दूरी पर तोचिगी प्रांत में एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैदान है, जो नागोया के पास है। हालांकि, देखना दिलचस्प होगा कि आईची-नागोया में स्टेडियम बनाया या नहीं।

भारतीय टीम का संभावित स्क्वाड

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, अंगकृष रघुवंशी, शशांक सिंह, नमन धीर, नेहाल वढेरा, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, ध्रुव जुरेल (उप कप्तान/ विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), मयंक यादव, यश दयाल, खलील अहमद, मानव सुथार, और रवि बिश्नोई।

यूएई रवाना होने के लिए अजीत अगकर ने तैयार की 15 सदस्यीय टीम, अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी 3 टी20 मैच, शुभमन (कप्तान), अभिषेक, हर्षित, जीतेश….

Tagged:

Ruturaj Gaikwad team india Ajit Agarkar Asian Games 2026
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

एशियन गेम्स 2026 का आयोजन जापान के आईची-नागोया प्रांत में होने वाला है।

टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर हैं।

एशियन गेम्स 2026 इवेंट 19 सितंबर 2026 से 4 अक्टूबर 2026 के बीच होगा।