केएल राहुल का करियर तबाह करने आया अजीत अगरकर का फेवरेट खिलाड़ी, अब भरी जवानी में लेना पड़ेगा संन्यास
Published - 09 Jul 2023, 09:14 AM

Table of Contents
भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul)आईपीएल में चोटिल हो गए थे. इसके चलते वह पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए. इतना ही नहीं वह अपनी चोट के कारण वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल का हिस्सा भी नहीं बन पाए. वह फिलहाल अपनी चोट से उबर रहे हैं. इस वजह से राहुल टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं. ऐसे राहुल की गैरमौजूदगी में भारतीय चयनकर्ता ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए वनडे और टी20 सीरीज के लिए ऐसे खिलाड़ी का चयन किया है, जो भविष्य में टीम इंडिया में केएल राहुल (KL Rahul) की जगह ले सकता है.
KL Rahul की जगह संजू सैमसन को टीम इंडिया में मौका मिला
दरअसल, हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन हैं. मालूम हो कि वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए केएल राहुल (KL Rahul) की जगह संजू सैमसन को जगह मिली है. मालूम हो कि हाल ही में अजित अगरकर भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता बने हैं. चयनकर्ता बनने के अगले ही दिन अजीत अगरकर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया. इस टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर संजू सैमसन को जगह दी गई है.
केएल राहुल की जगह ले सकते है संजू सैमसन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजीत अगरकर को संजू सैमसन का खेल काफी पसंद है. वह उनकी हिटिंग क्षमता से काफी प्रभावित हैं. हालाँकि संजू सैमसन अपने आप में एक महान खिलाड़ी हैं, ऐसे में जब केएल राहुल (KL Rahul)चोट के कारण टीम से बाहर हैं. ऐसे में संजू के पास टीम इंडिया में पैर जमाने का पूरा मौका है. अगर संजू सैमसन वेस्टइंडीज दौरे पर अच्छा खेलते हैं तो कहना गलत नहीं होगा टीम इंडिया में राहुल की जगह खतरे में पड़ सकती है. साथ ही अगर संजू वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो इस बात की पूरी संभावना है कि उन्हें एशिया कप और वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम में जगह मिल सकती है.
संजू सैमसन के पास केएल राहुल से कम अनुभव है
हालांकि ये सच है कि संजू सैमसन के पास केएल राहुल (KL Rahul) से अनुभव काफी कम है. ऐसा इसलिए क्योंकि संजू सैमसन को टीम इंडिया में उतने मौके नहीं मिले जितने मिलने चाहिए थे. हालांकि जब भी उन्हें टीम इंडिया में मौका मिला. उन्होंने दिखाया है कि वह क्या कर सकते हैं. संजू सैमसन ने अपने करियर में टीम इंडिया के लिए अब तक 11 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 10 पारियों में 66 की औसत से 330 रन बनाए हैं। वहीं, टी20 क्रिकेट में संजू ने 17 में से 16 पारियों में 301 रन बनाए हैं। 20 की औसत से बनाए हैं मैच वहीं केएल राहुल ने अपने करियर में कुल 54 वनडे मैच खेले हैं, जिसकी 52 पारियों में उन्होंने 45 की औसत से 1986 रन बनाए हैं. तो वहीं टी20 क्रिकेट के 72 मैचों में उन्होंने 2265 रन बनाए हैं.
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर