अजीत अगरकर ने जुगाड़ से अपने फेवरेट खिलाड़ी को भेजा वेस्टइंडीज, लेकिन रोहित शर्मा 3 मैच से पिलवा रहे हैं पानी

author-image
Nishant Kumar
New Update
Ajit Agarkar ने अपने फेवरेट खिलाड़ी को भेजा वेस्टइंडीज, लेकिन रोहित शर्मा 3 मैच से पिलवा रहे हैं पानी

Ajit Agarkar: टीम इंडिया इस वक्त वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां वेस्टइंडीज और भारत के बीच टेस्ट सीरीज के बाद वनडे सीरीज शुरू हो गई है. सीरीज का पहला मैच खेला जाना है. इस दौरे पर अजित अगरकर (Ajit Agarkar) की चयन समिति ने एक खिलाड़ी को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन फॉर्मेट की सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह दी.

लेकिन रोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में एक भी मौका नहीं दिया. पहले टेस्ट सीरीज में इसे नजरअंदाज किया गया. अब ऐसा लगता है कि वनडे में भी इसे नजरअंदाज किया जा रहा है. आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी

Ajit Agarkar द्वारा चुने गए अक्षर पटेल को मौका नहीं मिल रहा है

Axar Patel

दरअसल, जिस खिलाड़ी को अजित अगरकर (Ajit Agarkar) की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन फॉर्मेट की सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह दी है. वह कोई और नहीं बल्कि अक्षर पटेल हैं। आपको बता दें कि टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद टीम मैनेजमेंट और कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे में भी अक्षर पर भरोसा नहीं जताया है. ऐसा माना जाता था. अक्षर पटेल को 27 जुलाई को खेले जाने वाले वेस्टइंडीज बनाम भारत पहले वनडे मैच की प्लेइंग 11 में जगह मिलेगी. लेकिन ये संभव नहीं हो सका.

टी20 सीरीज में अक्षर को मौके मिलते दिखेंगे

Axar Patel

अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) वाली चयनसमिति द्वारा चुने गए अक्षर पटेल की जगह टीम प्रबंधन और कप्तान रोहित शर्मा ने रविंद्र जडेजा पर अपना भरोसा जताया. हालाँकि ये सही है. कप्तान और टीम प्रबंधन का भरोसा सबसे पहले अपने पुराने खिलाड़ी रवींद्र जड़ेजा पर रहेगा. लेकिन भविष्य को देखते हुए अक्षर पटेल जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी को भी मौका मिलना चाहिए. हालांकि वनडे सीरीज खत्म होने के बाद टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज खेली. अक्षर को इस सीरीज में भरपूर मौके मिलते नजर आएंगे.

अक्षर पटेल का अब तक का करियर

अक्षर पटेल ने अब तक अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 11 टेस्ट, 49 वनडे और 40 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 33.38 की औसत से 434 रन बनाए हैं और गेंदबाजी में 48 विकेट लिए हैं। इसके अलावा वनडे में उन्होंने बल्ले से 381 रन बनाए हैं और गेंदबाजी में 31.07 की औसत से 56 विकेट लिए हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने बल्ले से 288 रन बनाए हैं और गेंदबाजी में कुल 37 विकेट लिए हैं.

ये भी पढें : वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल में हुआ बदलाव, अब 15 अक्टूबर को नहीं होगा भारत-पाकिस्तान का मैच! जय शाह ने खुद दिया ऑफिशियल अपडेट

team india axar patel Ajit Agarkar