New Update
Ajit Agarkar: टीम इंडिया (Team India) इन दिनों ब्रेक पर है. लेकिन मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने उससे पहले दिलीप ट्रॉफी के लिए 4 टीमों का ऐलान किया था. जिसमें लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे स्टार गेंदबाज को घरेलू टूर्नामेंट में जगह मिली.
लेकिन, मंगलवार को बीसीसीआई की ओर से एक खबर सामने आई. जिसमें उस खिलाड़ी को बड़ा झटका लगा. इंटरनेशनल के बाद बोर्ड ने घरेलू टूर्नामेंट से भी इस खिलाड़ी को बाहर कर दिया है. आइए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में...
इस प्लेयर को Ajit Agarkar ने घरेलू लीग से भी किया बाहर
- भारत में ऑफ सीजन में 5 सितंबर में दिलीप ट्रॉफी की शुरूआत होने जा रही है. जिसके लिए पहले ही अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने BCCI के साथ मिलकर 4 टीमों की घोषणा कर दी थी.
- जिसमें कुल मिलाकर 61 खिलाड़ियों को शामिल किया गया. वहीं टीम इंडिया से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज उमरान मलिक को भी जगह दी गई थी.
- लेकिन, पहले राउंड से पहले बड़ा अपडेट सामने आया. जिसमें उमरान मलिक (Umran Malik) को बाहर कर दिया. उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर गौरव यादव को चुना गया जो दलीप ट्रॉफी में उमरान की जगह लेंगे.
उमरान मलिक इस वजह से हुए बाहर
- उमरान मलिक (Umran Malik) को पिछले साल फरवरी में न्यूजीलैंड के विरूद्ध खेलते हुए देखा गया था.
- दिलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर मलिक पास टीम में दावेदारी पेश करने का बेहतरीन मौका था.
- लेकिन, उससे पहले उन्हें दिलीप ट्रॉफी से बाहर कर दिया. रिपोर्ट्स की माने तो वह बीमार चल रहे हैं, जिसकी वजह से उन्हें ठीक 9 दिन पहले बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.
जिम्बाब्वे और श्रीलंका दौरे पर भी नहीं मिली जगह
- भारतीय खिलाड़ी उमरान मलिक अपनी तेज गेंदबाजी के दम पर टीम में आए थे. लेकिन, रफ्तार के दम पर टीम इंडिया में परमानेंट अपनी जगह नहीं बना सके.
- उमरान का करियर काफी उतार चढ़ाव से भरा रहा है. लेकिन, करीब 1 साल होने को जा रहा है. वह टीम से बाहर चल रहे है. मलिक को जिम्बाब्वे और श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में भी नहीं चुना गया.
- जबकि इन दोनों दौरों पर युवा खिलाड़ियों को चुना गया. मानों, ऐसा लगता है कि चयनकर्ता उमरान मलिक का करियर बर्बाद करने का मन बना चुके हैं.
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत ने पेश की दरियादिली की मिसाल, एक अनजान छात्र पर लुटा दिए इतने रुपये, आप भी करेंगे सलाम