IND vs NZ: इस खिलाड़ी को नजरअंदाज कर अजित अगरकर ने घोंटा टीम इंडिया का गला, कीवी टीम के सामने हुई किरकिरी
Published - 18 Oct 2024, 11:10 AM

Table of Contents
17 अक्टूबर को IND vs NZ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल हुआ, जिसमें न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने भारतीय टीम के बल्लेबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा दी। रोहित शर्मा एंड कंपनी टीम के लिए 50 रन तक नहीं बना पाई। इसकी वजह से खिलाड़ियों को आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा। वहीं, टीम इंडिया की लचर बल्लेबाजी देखने के बाद भारतीय फैंस का गुस्सा मुख्य चयनकर्ता पर फूटा और खूंखार खिलाड़ी को टीम से बाहर करने के लिए उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई।
इस खिलाड़ी को बाहर कर अजित अगरकर ने की गलती
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम की हालत बहुत बुरी नजर आई। यशस्वी जायसवाल (13), रोहित शर्मा (2), विराट कोहली (0), सरफराज खान (0), ऋषभ पंत (20), केएल राहुल (0), रविचंद्रन अश्विन जैसे दमदार खिलाड़ी कीवी टीम के सामने नतमस्तक दिखाई दिए।
बल्लेबाजों का यह प्रदर्शन देखकर भारतीय प्रशंसकों को टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा की याद आ गई। 36 वर्षीय बल्लेबाज का इस फॉर्मेट में प्रदर्शन लाजवाब रहा है। अपनी बल्लेबाजी से उन्होंने टीम को कई मैच जिताए हैं। हालांकि, अब मुख्य चयनकर्ताओ अजित अगरकर चेतेश्वर पुजारा को लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं।
IND vs NZ: पहले मैच में भारतीय टीम की हुई किरकिरी
चेतेश्वर पुजारा को टीम इंडिया से दूर हुए एक साल से भी ज्यादा हो गए हैं। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023 फाइनल के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद ही चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। लेकिन अब न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों की खराब हालत देखने के बाद फैंस को चेतेश्वर पुजारा की याद आई।
इस बीच कुछ फैंस ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में उनकी वापसी की मांग भी की। चेतेश्वर पुजारा की बल्लेबाजी से हर कोई वाकिफ है। वह ऐसे बल्लेबाज है जिसके पास मुश्किल हालात में भी क्रीज पर खूंटा गाड़ने की हिम्मत है।
टेस्ट में मचाया है धमाल
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए चेतेश्वर पुजारा ने कई ऐसी जुझारू पारी खेली है, जिसकी बदौलत भारत जीत दर्ज कर सकी। साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की जमीन पर उनका अलग ही स्वरूप देखने को मिलता है। यही वजह है कि उन्हें टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की रीढ़ कहा जाता है।
उनकी अनुशासित और धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी शैली अक्सर ही टीम के काम आती है। चेतेश्वर पुजारा ने 103 मुकाबलों की 176 पारियों में 43.60 की औसत से 7195 रन बनाए हैं, जिसमें 19 शतक और 35 अर्धशतक शामिल है।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: SRH ने इन 3 खिलाड़ियों को किया रिटेन, Pat Cummins नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को मिले 23 करोड़
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर